Monday, January 26, 2026

Special Intensive Revision–2026: सुनवाई एवं निर्णय लेने की प्रक्रिया का दिया गया प्रशिक्षण

Share

Special Intensive Revision–2026: नोटिस जारी करने


अयोध्या.


जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026 को सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं प्रभावी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जनपद के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे।

डॉक्यूमेंट बीएलओ उसे स्वीकार करेंगे


जिला निर्वाचन अधिकारी ने श्री फुंडे ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मतदाता की लिंकिंग न होने पर उन्हें नोटिस जारी करने,नोटिस पर सुनवाई व निर्णय लेने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि नोटिस जारी करने के एक सप्ताह के बाद सुनवाई करनी है। एक बार में 150 लोगो को नोटिस जारी किया जा सकती है। नोटिस तामिला कराते समय संबंधित बीएलओ को यदि नोटिस प्राप्तकर्ता द्वारा मा0 निर्वाचन आयोग के 13 डॉक्यूमेंट में से यदि कोई स्वयं सत्यापित डॉक्यूमेंट दिया जाता है तो बीएलओ उसे स्वीकार करेंगे। आधार कार्ड के संबंध में मा0 आयोग के निर्देश लागू होंगे। नोटिस जारी करते समय पूर्ण पारदर्शिता का पालन करना है।


कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिरूद्ध प्रताप सिंह ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की रूपरेखा, समय-सारिणी एवं प्रमुख उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावली में शत-प्रतिशत जोड़ा जाए, अपात्र एवं मृत मतदाताओं के नाम नियमानुसार हटाए जाएं तथा किसी भी स्तर पर त्रुटि की संभावना न रहे।


अधिकारियों को जनसहभागिता बढ़ाने, बीएलओ के साथ समन्वय सुदृढ़ करने तथा व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से अधिकतम पात्र मतदाताओं को जोड़ने के निर्देश भी दिए गए। प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित अधिकारियों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का समाधान किया गया और व्यावहारिक पहलुओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
बैठक में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री सुधीर कुमार, सुश्री श्रेया, सुश्री सविता व श्री रामप्रसाद त्रिपाठी व निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


लखनऊ.
यूपी में प्रमुख सचिव स्तर के 5 अफसर ACS पद पर प्रोन्नत

IAS संजय प्रसाद
IAS आशीष कुमार गोयल
IAS अमृत अभिजात
IAS R रमेश कुमार
IAS मुकेश कुमार मेश्राम बने ACS

ये भी पढ़ें- Ayodhya news: अयोध्या की भूमि से पंकज चौधरी का शंखनाद

और खबरें

ताजा खबर