Spa party: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ को ज्ञापन देकर शिकायत की है कि बड़ी संख्या में ऐसे व्यक्ति, जिन्होंने बिहार राज्य की मतदाता सूची में एसआईआर के माध्यम से अपना नाम दर्ज कराया है, तथा वहाँ के चुनावों में मतदान भी किया है, वे पुनः उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों-विशेषकर बॉर्डर क्षेत्रों में मतदाता सूची के एसआईआर प्रक्रिया के दौरान अपना नाम दर्ज कराने में सफल हो रहे हैं। आशंका है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सामान्य निर्वाचन 2027 में ऐसे व्यक्ति यहाँ भी मतदान कर चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं।
यह समस्या केवल उत्तर प्रदेश तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उन तमाम राज्यों में जहां एसआईआर हो रही है, इस प्रकार के डुप्लीकेट मतदाता पंजीकरण के प्रयास लगातार हो रहे हैं, जिनमें कई लोग सफल भी हो रहे हैं, इसका मुख्य कारण यह प्रतीत होता है कि सभी राज्यों मे एसआईआर की प्रक्रिया एक साथ एवं समन्वित रूप से संचालित नहीं हो रही है, जिसके परिणामस्वरूप एक ही व्यक्ति विभिन्न राज्यों की मतदाता सूचियों में अपना नाम दर्ज कराने में सक्षम हो रहा है। यदि इस प्रवृत्ति पर समय रहते प्रभावी रोक नहीं लगाई गई, तो यह स्थिति फर्जी मतदान, चुनावी धांधली तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया की विष्वसनीयता पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर सकती है।
विलोपित कराकर नया पंजीकरण कराने से रोका
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक स्पष्ट एडवाइजरी/नियमावली जारी की जाए, जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति यदि किसी राज्य के किसी जनपद में मतदाता के रूप रूप में पंजीकृत होकर चुनाव प्रक्रिया में भाग ले चुका है एवं मतदान कर चुका है, तो उसका नाम न्यूनतम पाँच वर्षों तक उसी राज्य की मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से बरकरार रखा जाए।

उक्त अवधि के दौरान उस व्यक्ति को किसी अन्य राज्य के किसी भी जनपद में डुप्लीकेट मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने अथवा पूर्व मतदाता सूची से नाम विलोपित कराकर नया पंजीकरण कराने से रोका जाए। सीमावर्ती जनपदों में विशेष निगरानी तंत्र विकसित किया जाए तथा अंतर-राज्यीय डेटा समन्वय को और अधिक सुदृढ़ किया जाए, जिससे डुप्लीकेट मतदाता पंजीकरण की संभावनाओं को समाप्त किया जा सके।
ज्ञापन को सौंपते हुए श्री के.के. श्रीवास्तव, डॉ. हरिश्चन्द्र सिंह और श्री राधेश्याम सिंह ने त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें- INDUS FOOD–2026:पवेलियन में प्रदेश के 20 भौगोलिक संकेतक (GI) उत्पादों की भव्य गैलरी का प्रदर्शन

