spa party:अयोध्या में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से पार्टी की व्यापार सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। इसके तहत अयोध्या के साहबगंज निवासी जनार्दन पांडे ‘बबलू’ को समाजवादी पार्टी व्यापार सभा का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है।
नियुक्ति की खबर से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है। जनार्दन पांडे लंबे समय से समाजवादी विचारधारा से जुड़े रहकर संगठन को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उन्होंने नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सौंपे गए दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा से करेंगे। उनकी नियुक्ति पर जनपद भर में बधाइयों का सिलसिला जारी है।
ये भी पढ़ें- Akhelesh yadav: अखिलेश यादव ने मृतक BLO के परिजनों को दी मदद
