Monday, October 27, 2025

Sonbhahra News: पुलिस ने किया 25 हजार इनामी दो बदमाशों का एनकाउंटर

Share

Sonbahra News: पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली हैं। यूपी के जिले सोनभद्र की पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। ये दोनो बदमाश 25-25 हजार के इनामी थे। मुठभेड़ के समय ये दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगने से घायल हो गए थे। पुलिस को इनके पास से अवैध हथियार भी मिले है और जबकि तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए हैं। आइए जानते है क्या है पूरी खबर…

बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

सोनभद्र की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात में शामिल इनामी बदमाश चुर्क रेलवे स्टेशन के पास किसी नई चोरी करने के फिराक में जमा हुए थे। तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। इसी कार्रवाई के बीच दो बदमाशों को गोली लगी और वो घायल हो गए। जिसे पुलिस ने दोनों को धर दबोचा हैं।

पुलिस ने ये भी कहा हैं कि ये दोनों बदमाश मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं और लंबे समय से चोरी व अन्य आपराधिक वारदातों में शमिल थे। पुलिस को इनके पास से दो देशी तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस मिले हैं। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है जहां उनका इलाज हो रहा है। वहीं तीन बदमाश मौके से भाग निकले, जिनकी तलाश पुलिस कर रही हैं।

कैसे मिली जानकारी

वही इस मामले के बारे में सीओ सिटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि राबर्टसगंज कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि चुर्क रेलवे स्टेशन के पास पटरियों के समीप बदमाशों की एक गैंग बड़ी घटना को अंजाम देने वाली है। इसी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राॅबर्टसगंज के द्वारा तीन टामें बनाई गई थी। तीनों टीमों ने मौके पर आकर घेराबंदी शुरू की जिसमें पुलिस को देखते ही बदमाशों ने अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी।

फरार हुए तीन बदमाश

इस बीच पुलिस ने खुद को बचाते हुए जवाबी कार्रवाई की थी जिसे तो दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए हैं। पूछताछ में बदमाशों में अपना नाम एक ने वीर सिंह बताया दूसरे ने आजाद बताया। बदमाशों ने यह भी बताया कि वह हाल के दिनों में हुई चोरी की घटना में शामिल हुए हैं। जिनके पास से चोरी की समान के साथ असलहा व कारतूस भी बरामद हुआ है। बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़े-http://Moradabad UP: नवरात्रि में हैवानियत की हदें पार, पिता ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार

और खबरें

ताजा खबर