Sunday, October 26, 2025

Soman Raguvanshi found: कैसे मिली मेघायल कपल सोनम रघुवंशी यूपी में?

Share

Soman Raguvanshi found:मेघायल में 2 जून को लापता हुए नए विवाहित जोड़े का बड़ा खुलासा हुआ है।बता दें कि 2 जून को मेघालय में लापता हो गए थे। जिसके बाद राजा रघुवंशी की 11 दिन तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान मेघायल उसका शव मिला था। वहीं सोनम का कुछ भी पता नहीं चल सका। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर करीब 17 दिन बाद आज सोमन रघुंवशी को उत्तर प्रदेश के नंदगंज थाना इलाके के एक ढाबें में मिली है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर गई । जहां प्राथमिक इलाज और चेकअप के बाद वन स्टॉप सेंटर में सुरक्षित रखा गया है। बता दें कि सोनम के मिलने से पुलिस को ये उम्मीद जागी है कि मेघालय में क्या हुआ था, इसका पता चल सकेगा।

स्थानीय लोगों पर परिवार ने लगाया आरोप

वहीं पुलिस जांच में जुटी है कि Soman Raguvanshi मेघालय से गाजीपुर कैसे पहुंच गई और उसके पति राजा के साथ क्या हुआ। वहीं परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि उन्होंने राजा और सोनम के साथ कुछ गलत किया है। वहीं सर्ट ऑपरेशन के दौरान पुलिस को राजा के शव और सोनम की एक जैकेट मिली थी जिसपर खून के निशान थें।

ये भी पढ़ें- Rinku Singh: क्रिकेटर रिंकू सिंह और प्रिया सरोज ने की लव या अरेंज सगाई?

और खबरें

ताजा खबर