Sunday, October 26, 2025

SINDOOR :सिंदूर लगाने पर ट्रोल हुई एक्ट्रेस सना शेख, दिया करारा जवाब

Share

Sindoor: सना अमीन शेख टीवी की चहेती अभिनेत्री है। उन्होंने कृष्णादासी जैसे पॉपुलर शोज किए हैं। वहीं सना को शो के दौरान मांग में Sindoor लगाना और मंगलसूत्र पहलनना भारी पड़ गया। उन्होंने शो के दौरान इसे पहलना था जिस कारण उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।

जानें क्या कहा ट्रोल्स को

एक्ट्रेस ने फेसबुक में लिखा, ऐसे कई लोग हैं जो मुझ पर गुस्सा निकाल रहे है और पूछ रहे है कि मैं पैकअप के बाद भी सिंदूर क्यों लगाती हूं। ( ये भी तभी निकलता है जब मैं सिर धोती हूं) और अगर मैं जानकर भी ये लगाती हूं तो क्या मैं कम मुस्लिम हो जाऊंगी। मेरी मां मंगलसूत्र पहनती थी…जो कि हिंदू पहनते हैं। लेकिन क्या ये कम मुस्लिम बनाता है।

समय कर रहे बर्बाद

मुझे पता है कि मुझे इसकी वजह से भी लोग ट्रोल करेंगे। कुछ लोग मुझे लिखते है कि मैं इंस्टा और फेसबुक क्यों नहीं छोड़ देती हूं। क्या ये एंटरटेनमेंट नहीं है। आप मेरे सीरियल टीवी पर क्यों देखते हो? क्या ये हराम नहीं है? क्या अल्लाह दोजख में भेज देंगे मुझे इसके लिए? क्या आप जन्नत जाएंगे जबकि आप अपना समय फेसबुक पर बर्बाद कर रहे हैं,

इन पापुलर शो में कर चुकी है काम

वहीं सना ने रेडियो मिर्ची में काम किया था। उन्होंने टीवी शो डायरेक्टर एजाज शेख के साथ शादी की थी। वहीं उन्होंने गुस्ताख दिल, मेरा नाम करेगी रोशन,स्कैम 2003, क्या मस्त है लाइफ, हसरतें कुछ रंग प्यार के ऐसे भी नामकरण, मन की आवाज प्रतिज्ञा जैसे शोज किए है।

ये भी पढ़ें- Amir khan: तुर्किए के राष्ट्रपति संग आमिर खान ने की मुलाकात, कहा-

और खबरें

ताजा खबर