Shikhar Dhawan:पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने कर्नल सोफिया की तारीफ हुए उन सभी भारतीय मुसलमानों भी सलाम किया, बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी ऑपरेशन सिंदूर के बाद चर्चा में आईं।
शिखर धवन ने लिखा कि, भारत की आत्मा इसकी एकता में निहित है। कर्नल सोफिया कुरैशी जैसे नायकों और उन अनगिनत भारतीय मुसलमानों को सलाम जिंन्होंने देश के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी और दिखाया कि हम किस चीज के लिए खड़े हैं, जय हिन्द!
बता दे कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले का पूरे देश भर में गुस्सा था। जिसके साथ ही पाक से बदला लेने की मांग भी तेज थी। आंतकियों की क्रुरता थी कि वे नाम पूंछ-पूंछ कर मार रहे थे। उन्होंने हिन्दुओं को टारगेट किया कर कर गोली चाली।
बता दें कि 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाक और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया , जहां से भारत में आतंकवाद फैंलाने की साजिश की जा रही थी। आतंक को जड़ से खत्म करने के लिए हमारी देश की दो जाबाज महिलाए सामने आई और आंतक को मुंहतोड़ जवाह दिया। भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और दूसरी थी कर्नल सोफिया कुरैशी।
पाक ने किया था सीजफायर का उल्लंघन
भारत पाक ने सीजफायर के बाद पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन तीन घंटे बाद किया था। जिस पर धवन ने ट्वीट कर लिखा था कि घटिया देश ने फिर अपना घटियापन पूरी दुनिया के सामने दिखा दिया।
ये भी पढ़ें- http://rohit sharma retirement: ‘हिटमैन’ का टेस्ट मैच को अलविदा, रोहित शर्मा ने किया सन्यांस का ऐलान