Sunday, October 26, 2025

Shabana Azmi: स्टार्स के साथ शबाना का ग्रैंड बर्थडे पार्टी!

Share

Shabana Azmi: फिल्मी दुनिया एक बार फिर रोशन हो उठी जब वेटरन एक्ट्रेस शबाना आज़मी ने अपना 75वां जन्मदिन ग्रैंड अंदाज़ में सेलिब्रेट किया। पार्टी में ग्लैमर, मस्ती और स्टार्स का ज़बरदस्त तड़का देखने को मिला।

बॉलीवुड स्टार्स की धूम

https://x.com/jaggirm/status/1968897601446519004?t=19dQJ87vOlaXtzJQ9fdhqg&s=19

18 सितंबर को हुई इस पार्टी में माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, दिया मिर्ज़ा, फराह खान, मनीष मल्होत्रा और उर्मिला मातोंडकर जैसे कई सितारे पहुंचे। सोशल मीडिया पर पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज़ छाए हुए हैं। खासकर एक वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है, जिसमें विद्या, माधुरी, रेखा और शबाना स्टेज पर जमकर डांस करते नज़र आ रहे हैं।

सेलेब्स की बधाइयाँ

जहां कई सितारों ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर उन्हें टैग करके शुभकामनाएँ दीं, वहीं उनके सौतेले बेटे ने बेहद प्यारे अंदाज़ में विश किया। उन्होंने लिखा –
““शबाना, आपको देर से ही सही जन्मदिन की शुभकामनाएँ… यह साल आपके लिए अब तक का सबसे बेहतरीन साल हो… जो गहरी और मायने रखने वाली बातचीतों, मज़ेदार अंताक्षरी, काम से जुड़े सफ़र और गर्ल्स ट्रिप्स से भरा हो। महत्वाकांक्षाओं और खुलकर जीने के पलों से भरपूर रहे… लेकिन प्लीज़, प्लीज़ इस खास साल में… खीरे वाले सैंडविच को बिल्कुल ‘ना’ कहिए…!!”


शबाना आज़मी का फिल्मी सफ़र

शबाना आज़मी का करियर हिंदी सिनेमा के सबसे यादगार सफ़रों में गिना जाता है। उन्होंने आर्थ, मंडी, गॉडमदर, कंधार, धारावी, मातृ, नीरजा और मटरू की बिजली का मंडोला जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए उन्हें अब तक 4 नेशनल अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें:Navratri Vrat Special: व्रत में बोरिंग खाना नहीं! ट्राई करें ये 2 टेस्टी और हेल्दी डिशेज़..

और खबरें

ताजा खबर