Maharajganj: मंगलवार को उप जिलाधिकारी विजय यादव ने चेहरी तटबंध का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान कुछ जगहों पर मिट्टी कटाव (रैनकट) देखने को मिला। एसडीएम ने तत्काल मौके पर मौजूद जूनियर इंजीनियर को कमजोर हिस्सों की मरम्मत शुरू करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने तटबंध की चौड़ाई, ऊंचाई और मजबूती की गहन जांच की। उन्होंने कहा कि नदी किनारे स्थित यह तटबंध ग्रामीणों की सुरक्षा और फसलों की रक्षा के लिए बेहद अहम है। उन्होंने विशेष रूप से उन हिस्सों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए जहाँ जल दबाव अधिक रहता है।
ये भी पढ़ें- Maharajgang News: बिसोखोर गांव में धर्मांतरण विवाद, थाने में हंगामे का वीडियो वायरल
अधिकारियों को निर्देशित करते हुए एसडीएम ने कहा कि तटबंध की नियमित देखभाल में लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने तकनीकी सुधार और आधुनिक संसाधनों के उपयोग पर जोर दिया। वहीं ग्रामीणों से अपील की कि तटबंध के आसपास कोई अनियमित गतिविधि न करें और यदि कहीं भी क्षति दिखाई दे तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

निरीक्षण के दौरान आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ चंदन कुमार द्विवेदी और लेखपाल राज कुमार भी मौजूद रहे। विशेषज्ञों का मानना है कि समय-समय पर निगरानी और रखरखाव से बाढ़ का खतरा काफी कम हो सकता है। इससे न केवल किसानों की फसल सुरक्षित रहेगी बल्कि ग्रामीणों का जीवन भी सुरक्षित रहेगा।
प्रशासन की इस पहल को ग्रामीणों ने सकारात्मक कदम बताया है। उनका कहना है कि इससे लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और आपदा प्रबंधन को मजबूती मिलेगी।
ये भी पढ़ें- Haryana news: नेपाली नौकरानी ने की लाखों की लूट, फिल्मी अंदाज में दिया वारदात को अंजाम