Sawan 2025: शिव भक्त सावन के महिने का बेसबरी से इंतजार करते है। शिव भक्तों के लिए बेहद खास माना जाता है सावन का महिना। सावन के महिने में माता-पार्वती और शिव की आराधना की जाती है। जानें कब से शुरू हो रहा।
बता दें कि हिंदु मान्यता के अनुसार सावन का महिना पांचवा महिना होता है। सावन के महिने को शिव जी का प्रिय महिना कहा जाता है। इस महिने में सोमवार की पूजा का विशेष महत्व होता है।
साल 2025 में सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहे हैं। और 9 अगस्त को सावन महिने का समापन होगा। इस साल सावन महिने के केवल 4 सोमवार पड़ेंगें।

14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है, 2 सोमवार 21 जुलाई को, 3 सोमवार 28 जुलाई को, साथ ही सावन का आखरी सोमवार व्रत 4 अगस्त को रखा जाएगा,
ये भी पढ़ें- Geeta: जानें युद्ध को लेकर क्या कहती है गीता,क्यों जरूरी था महाभारत का युद्ध?
इस महिने में पड़ने वाले सभी त्योहार और व्रत बहुत खास होते है, सावन का महिना बहुत पवित्र महीना कहा जाता है। जैसे हरियाली तीज, रक्षाबंधन और नाग पंचमी।
वहीं सावन के पहले सोमवार को गजानन संकष्टी चतुर्थी का संयोग बन रहा है। वहीं सावन के दूसरा सोमवार पर कमिका एकादशी पड़ रही है। इस साल सावन के पहले दिन एक विशेष योग है, जिसे शिववास योग कहा जाता हैं।
ये भी पढ़ें- Kalashtami 2025: कालाष्टमी पर कर ले ये उपाय नहीं परेशान करेंगे राहु-केतु