Saurabh Murder Case:सौरभ मर्डर केस में एक के बाद एक खुलासे सामने आ रहे है। जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अहम तथ्यों का खुलासा हुआ है। सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट हो गई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सौरभ के सीने पर चाकू से पहला वार किया गया था। फिर कई बार सौरभ पर चाकू से वार किया फिर हत्या के बाद शव के कई टुकड़े किए गए।
फिलहाल, अंतिम निष्कर्ष फॉरेंसिक रिपोर्ट के आने के बाद ही तय किया जाएगा। पोस्टमार्टम में शरीर पर चोटों और अन्य महत्वपूर्ण मेडिकल तथ्यों का भी अध्ययन किया गया है। इससे पुलिस को केस की गुत्थी सुलझाने में सहायता मिलगी।
इन पहलुओं पर हो रही जांच
सूत्रों के मुताबिक सौरभ हत्याकांड के आरोपी की जांच में नशे का एंगल भी शामिल किया है। आखिरकार मुस्कान और साहिल को नशे की दवाइयां कौन मुहैया कराता था इस पर भी जांच हो रही है।
वहीं एसएसपी का कहना है कि जरूरत पड़ी तो दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भी लेगी। इस मामले की जांच पुलिस की तीन टीम कर रही है।
जानें एसपी सीटी ने क्या कहा?
मेरठ के एसपी सिटी ने कहा कि दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूला कर लिया था। हांलाकि अभी तक कुछ एविडेंस नहीं मिला जिसमें यह लोग तांत्रिक क्रिया करते हुए नजर आते हो या तंत्र मंत्र का सहारा लिया हो। यह उनकी पुलिस को गुमराह करने की साजिश थी।
एसपी सिटी ने यह भी कहा कि पुलिस को गुमराह करते हुए दोनों सौरभ के परिजनों पर इस हत्या का आरोप लगाना चाहते थे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह वेल थॉट ऑफ प्लांड मर्डर है।
क्या था मुस्कान का प्लान
दावा है कि सौरभ के लौटने से पहले हत्या का प्लान बनाया गया। सौरभ को बेहोश करने के लिए दवा खरीदी गई। साथ ही शव को काटने के लिए चाकू भी खरीदे।
मुस्कान की मां कविता ने कहा कि लड़के के लिए जस्टिस मिलना चाहिए। हमारा भी बेटा है। न दूसरे के घर का बच्चा गया क्या है। साथ ही मुस्कान की मां ने मुस्कान को फांसी की सजा दिलाने की मांग की
ये भी पढ़ें- Meerut: मुस्कान ने प्रेमी साहिल संग मिलकर की सौरभ की हत्या, शव को टुकड़ों में बांटा

