Friday, July 11, 2025

Sarzameen Trailer: सरजमी के ट्रेलर में दिखा दम, इब्राहिम ने दिया करारा जवाब

Share

Sarzameen Trailer: एक्ट्रेस काजोल और पृथ्वीराज स्टारर फिल्म ‘सरजमीं’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, फिल्म में इब्राहिम अली खान काजोल के बेटे के रोल में हैं। बड़ी बात ये है कि फिल्म के ट्रेलर में इब्राहिम का इंटेस लुक देखने को मिला। जिससे फैंस स्तब्ध दिखें।

बेटे के रोल में दिखे इब्राहिम

बता दें कि ‘Sarzameen Trailer’ का ट्रेलर इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत इब्राहिम अली खान के साथ ही होती है। इसमें इब्राहिम के बदन में सेना की वर्दी हाथ में रिवॉल्वर दिखाई पड़ रही है। एक वाइस ओवर के साथ बेहद डीप डायलॉक होता है। तुम्हे पता है कुछ घाव ऐसे होते हैं, जो तब तक नहीं मिटते हैं, जब तक उनकी याद नहीं मिट जाती है, इब्राहिम का ये लुक फैंस को दिवाना बना रहा है।

क्या है फिल्म की असली कहानी

‘फिल्म सरजमीं’ एक ऐसे परिवार की कहानी है, जिसमें एक आर्मी ऑफिसर का बेटा आतंकवादी बन जाता है। वहीं फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमार और इब्राहिम अली खान के बीच जबरदस्त फेस ऑफ देखने को मिलेगा। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मां में काजोल ने सभी का दिल जीत लिया था और एक बार फिर से मां बनकर लोगों के दिलों में काजोल ने खास जगह बना ली।

इब्राहिम की ये पहली फिल्म नहीं है, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम की फिल्म नादानियां थी। इस फिल्म से इब्राहिम ने बॉलीवुड में कदम रखा था। नादानियों में उन्होंने एक लवर का किरदार निभाया था। बता दें कि इब्राहिम की फिल्म सरजमी 25 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

ये भी पढे़ें- Ramayana: अमिताभ बच्चन रामायण में इस किरदार से करेगें भंयकर युद्ध

और खबरें

ताजा खबर