Friday, September 5, 2025

Sardar ji 3: हानिया के संग रकाम करने पर ट्रोल हुआ दिलजीत, कहीं बड़ी बात

Share

Sardar ji 3: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझा की अपकमिंग फिल्म सरदार जी 3 का ट्रेलर रिलिज हो गया है इस ट्रेलर में पाकिस्तान की अभिनेत्री हनिया आमिर नजर आ रही है। बता दें कि हानिया के साथ काम करने पर एक्टर दिलजीत को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। ये अलोचना भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण नेटिजंस के कारण है। फिल्म में पाक हिरोइन को कास्ट करने को लेकर दिलजीत को ट्रोल किया जा रहै हैं। जिसके बाद दिलजीत ने कहा कि…

दिलजीत ने तोड़ी चुप्पी?

एक इंटरव्यू के दौरान दिलजीत ने सीधे तौर पर सरदार जी 3 को लेकर हो रहे विवाद का जिक्र नहीं किया, लेकिन कला, शांति और सीमाओं पर अपने विचार शेयर किए। उन्होंने कहा कि देश युद्ध में है, और इन चीजों पर हमारा नियंत्रण नहीं है। लेकिन मेरा मानना है कि संगीत ऐसी चीज है जो देशों को जोड़ती है मैं ऐसी चीजों का हिस्सा बनकर खुद को धन्य महसूस करता हूं जो देशों में प्यार फैलाती हैं।

आगे उन्होंने कहा कि, मुझें लगता है कि हमें राष्ट्रों से आगे बढ़कर धरती माता पर ध्यान देने की जरूरत है। ये सभी सीमाएं उसी धरती माता का हिस्सा हैं, और मैं उसी का हिस्सा हूं।

इन मामलों में कमेंट नहीं करना चाहते है दिलजीत

एक्टर ने क्लियर किया कि वह राजनीतिक मामलों पर टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं, उन्होंने कहा, राजनीति अलग क्षेत्र है, मैं बोलकर गलतियां नहीं करना चाहता। लेकिन मेरे हर पल कीमती है मै इसे पूरी तरह से जीना चाहता हूं

दिलजीत दोसांझ होगे भारत?

सरदार जी 3 का ट्रेलर रिलीज होने के बाद, (FWICE) यानी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एम्प्लॉइज ने भारत में दिलजीत के सभी प्रोजेक्ट्स पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया है। (FWICE) के अध्यक्ष ने कहा, एक पाक कलाकार के साथ काम करके दिलजीत ने भारतीयओं को ठेस पहुंचाई है। हमारे सैनिकों के बलिदान का अपमान किया है। ये फिल्म भारत में रिलीज नहीं की जा सकती है। सरदार जी 3 भारत के बाहर 27 जून को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें-Virat Kohli: अनुष्का से पहले इस एक्ट्रेस को विराट करते थे डेट  

और खबरें

ताजा खबर