Russia Plane Crash: रुस में एक दर्दनाक घटना हुई। जहां रूस के सुदुर पूर्वी इलाके में गुरुवार को करीब 50 लोगों को लेकर जा रहा था। अचानक विमान लापता हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, विमान का मलबा पूर्वी अमूर इलाके में मिला हैं। रिपोर्स के अनुसार विमान में सवार सभी यात्री मारे गए कोई भी जिंदा नहीं बचा। जिसके कारण कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। बता दें कि ये विमान एक एएन-24 यात्री विमान था और साइबेरिया की अंगारा एयरलाइन इसे चलाती थी।

विमान चीन की सीमा से लगे अमूर रीजन के टिंडा शहर की तरफ जा रहा था। रॉयटर्स ने बताया कि विमान चीन की सीमा से लगे अमूर रीजन के शहर टिंडा के अपने गंतव्य के पास पहुंचते समय एयर ट्रैफिक के रडार से गयाब हो गया।
विमान में करीब 5 बच्चे सहित 43 यात्री और चालाक दल के छह सदस्य सवार थे, रॉयटर्स ने जानकारी दी।

ये भी पढ़ें-Bangladesh: स्कूल में वायुसेना का Fighter jet एफ-7 गिरा