Sunday, October 26, 2025

RSS: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का कानपुर पूर्व भाग अंतर्गत “श्याम नगर में विजयादशमी पर्व समापन आयोजन”

Share

RSS: संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर आज विजयदशमी पर्व (दशहरा) के समापन पर पथ संचलन का कार्यक्रम श्रीराम उपवन श्याम नगर में सायं 4 बजे प्रारंभ हुआ।

150से अधिक स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में श्रीराम उपवन पहुंचे। ध्वज लगाने के पश्चात अमृत वचन, एकल गीत एवं तत्पश्चात माननीय विभाग संघचालक माननीय डॉक्टर श्याम बाबू जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

विकिर के बाद श्रीराम उपवन से पथ संचलन प्रारंभ हुआ। श्याम नगर सब्जी मंडी से होकर ई ब्लॉक की विभिन्न गलियों, 56 भोग चौराहे एवं सी ब्लॉक से पथ संचलन निकल श्रीराम उपवन में समापन हुआ। माननीय विभाग संघचालक डॉ श्याम  बाबू जी, प्रांत सह संयोजक कुटुंब प्रबोधन श्री विनोद शंकर दीक्षित जी, सहभाग संघ चालक श्री अनिरुद्ध जी ने पथ संचलन का निरीक्षण किया। स्वयंसेवकों को जलपान कराया गया।

कार्यक्रम में भाग सेवा प्रमुख श्री मनोहर जी,भाग कुटुंब प्रबोधन संयोजक श्री सुरेश जोशी जी, श्याम नगर संघ चालक श्री जितेंद्र जी, नगर कार्यवाह श्री प्रमोद जी, नगर विस्तारक श्री हर्ष जी, नगर बौद्धिक प्रमुख श्री करुणा शंकर जी, श्री रघुनंदन सिंह भदोरिया जी, श्री राम बहादुर यादव जी, श्री आलोक वर्मा जी, श्री उमेश नीलम शुक्ला जी, श्री उमाशंकर जी, श्री शांति स्वरूप जी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री अभिषेक जी मुख्य शिक्षक ने किया।

पथ संचलन का मार्गदर्शन श्री मनोहर जी एवं श्री प्रमोद कुमार मिश्रा जी ने किया।

प्रमोद कुमार मिश्रा, श्याम नगर कार्यवाह, कानपुर पूर्व भाग

ये भी पढ़ें-Maharajganj News: दीपावली से पहले प्रशासन सख्त: पटाखा दुकानों पर छापेमारी शुरू

और खबरें

ताजा खबर