Saturday, July 12, 2025

Ravi Kishan:रवि किशन को मिली एक और बॉलीवुड फिल्म, इस अभिनेत्री के साथ काम करने को बताया सौभाग्यशाली

Share

Ravi Kishan:रवि किशन भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार है। तो वहीं अब वे बॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमाते दिख रहे है। बता दें कि सुपरस्टार रवि किशन ने लापता लेडीज में पुलिस वाले का किरदार निभाया था। जिस पर उन्हें खूब तारीफ भी मिली थी तो वही सुनने में आया है कि एक्टर रवि किशन के हाथ एक और बॉलीवुड फिल्म आई है।

माधुरी के साथ काम करना खुशकिस्मती

सूत्रों के मुताबिक, डायरेक्टर सुरेश त्रिवेणी की आने वाली कॉमेडी फिल्म ‘मां बहन’ में कास्ट हुए है। इस फिल्म की शूटिंग इसी साल मई से मुंबई में शुरू होने की खबर है। अभिनेता Ravi Kishan माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी और धरना दुर्गा के साथ अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ काम करने को लेकर रवि किशन ने अपनी खुशकिस्मती बताई।

अभिनेता रवि किशन ने कहा- माधुरी जी बहुत बड़ी सुपरस्टार रही है। और हम दर्शक उनकी तारीफ करते आए हैं। ये एक शानदार एहसास है। मुझे श्रीदेवी जी के साथ काम करने का मौका मिला, लेकिन माधुरी जी के साथ काम करने का ये पहला मौका है। इसलिए ये एक बडा आकर्षण है सौभाग्य है उनके साथ काम करना।

कैसा है फिल्म में अभिनेता का रोल

अभिनेता रविकिशन का रोल इस फिल्म में बेहद अद्भुत भूमिका है और लोगों ने मुझें पहले कभी इस तरह के किरदार में नहीं देखा है। बता दें कि रवि किशन को लापता लेडीज के लिए आईफा 2025 में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवार्ड से सामानित किया गया। इस पर उन्होंने बेहद खुशी भी जाहिर की थी। सुपरस्टार रवि किशन ने 750 फिल्मों में काम कर चुके हैं,

ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बॉलीवुड ने जताया शोक

और खबरें

ताजा खबर