Rakshabandhan 2025: हिन्दू धर्म में सभी त्योहार में सबसे पवित्र त्वोहार माना जाता है। रक्षाबंधन का त्योहार, भाई बहन के अटूट प्यार का त्योहार कहा जाता है। इस साल सावन पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर बांधती है, जिसे रक्षासूत्र कहा जाता है।
इस दिन बहन भाई से जीवन भर की रक्षा का वचन मांगती हैं। साथ ही भाई के दीर्घायु और सफलता की कामना भी करती हैं।
रक्षाबंधन का त्योहार लोग धूमधाम से मनाते है, ये राखी रक्षाबंधन के पावन दिन पर बांधा गया केवल एक धागा नहीं बल्कि पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। श्रद्धापूर्वक राखी भी बंधवाते हैं। अब बात आती है कलाई से राखी उतारने की तो इसपर ज्यादा ध्यान नहीं देते। वहीं कुछ लोग राखी खोलकर इधर-उधर फेंक देते हैं, जबकि यह बहुत गलत तरीका है। आइए जानते है रक्षाबंधन पर बांधी गई राखी को कब उतारना चाहिए?
कब उतारें राखी
ये सवाल सबके मन में आता की रक्षाबंधन पर बांधी गई राखी आखिर कब तक पहलनी चाहिए या कब उतारे, ये बात आपकी श्रद्धा, सुविधा और व्यक्तिगत आस्था पर निर्भर करता हैं। लेकिन धार्मिक और वैज्ञानिक द्दष्टि से कुछ मान्यताएं और नियम बताए गए हैं। इसका पालन जरूर करना चाहिए।
धर्म के मुताबिक
धर्म की द्दष्टि से देखा जाए तो राखी उतारने के लिए कोई निश्चित समय या विशेष दिन नहीं हैं। कलाई पर बंधी राखी को सावन पूर्णिमा से लेकर भाद्रपद अमावस्या यानी 15 जिनों तक रख सकते हैं। 3,7 या 11 दिनों तक हाथों में रखनी चाहिए उसके बाद उतार सकते हैं। कुछ लोग जन्माष्टमी या गणेश चतुर्थी के दिन भी राखी उतारते हैं।अगर इतनों दिनों तक राखी बाधने रहने में कोई समस्या है। तो कम से कम 24 घंटे तक हाथों में राखी को बंधा रहने दें।
सायन्स के मुताबिक
विज्ञान के नियम और धार्मिक मान्यताएं कहीं न कहीं एक दूसरे का समर्थन करते हैं। सायन्स के मुताबिक, राखी या रक्षासूत्र सूती या रेशमी धागे का बना होता है, कई दिनों तक राखी बांधने से बैक्टीरिया खतरा बढ़ सकता है और आप बिमार भी पड़ सकते है। राखी तब तक अपनी कलाई में पहने जब तक वह साफ हो।
राखी उतारने के बाद क्या करें?
राखी एक पवित्र धागा है। इसके इधर-उधर नही फेंकना चाहिए। राखी को उतारकर आप इसे जल में प्रवाह कर दें या फिर किसा पेड़ पर बांध दें। गमले में भी दबा सकते है। या फिर पौधे की जड़ मे दबा दें। कलाई से उतार कर राखी का विसर्जन करना सबसे सहीं रास्ता हैं।
ये भी पढ़ें-Vastu Tips: किस्मत हीं दे रही साथ, अपनाएं ये अचूक उपाय, मिलेगा पक्का समाधान