Raksha Bandhan: रक्षाबंधन का मौका बेहद खास है। हर बहन के लिए सजना सवरना और आउटफिट कैसा हो ये बेहद माइने रखता है। आपका आउटफिट लोगों में गहरा असर छोड़ता है।

इस Raksha Bandhan में आप पिंक कलर का सूट कैरी कर सकती है. इसके साथ हैवी दुपट्टा कैरी किया है। खुले बालों के साथ अपने लुक को कंप्लीट कर सकती है। इस लुक में आप बेहद प्यारी लग रही हैं।

अगर आपको कुछ हट कर लुक चाहिए तो गाउन भी कैरी कर सकते है इस पर एंब्रॉयडर्ड जैकेट के साथ कैरी किया है। इस ड्रेस में आप बेहद क्लासी लग सकती है। साथ ही ग्लौसी मेकअप और खुले बालों में औरों से जुदा लग सकती है।

एक एक्ट्रेस लुक पाने के लिए आप व्हाइट लहंगा पहन सकती है और दुपट्टे को आगे से ड्रेप कर अलग सा लुक पा सकती है। साथ में छोटे इंयररिंग्स आप पर खुब फबेगी।

अगर आपको साड़ी पहलने का शौख है तो आप साड़ी भी कैरी कर सकते है साड़ी के साथ हाथ भरी चुड़ियां खुले बाल रख सकती है। साड़ी के साथ लम्बें इंयरिंग पहने से काफी सुंदर लुक आएगा।
ट्रेडिंसन लुक के साथ खुद को मॉडर्न टच भी दे सकते है। जिससे आपके फेस्टिवल में चार चांद लग जाएंगें। हर कोई आपकी तारिफ करने से नहीं रूकेगा।
ये भी पढ़ें– Blood pressure: घर पर ब्लड प्रेशर चेक करना कितना सही

