Rajasthan News: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। कल से कई जिलों में बारिश का अलर्ट भी है। ऐसे में सर्दी और ज्यादा पड़ने वाली है। अगर आप सर्दी से बचने के लिए बाजार से नया जैकेट खरीदने जा रहे हैं तो जरा सावधान रहें। राजस्थान पुलिस ने जैकेट बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
फिलहाल केवल बेचने वाले को गिरफ्तार किया है। अगर कोई ऐसी जैकेट पहना हुआ नजर आया तो उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। यह जैकेट बहुत की सुंदर और आकर्षक है। कीमत भी 5 हजार रुपए से कम नहीं है। इसके बावजूद भी पुलिस ने इस जैकेट के बेचने और खरीदने पर रोक लगा दी है। वजह है इस जैकेट पर लगा लोगो और छोटे अक्षरों में लिखा हुआ नाम।
ये भी पढ़ें- Maurawan (Unnao): युवती को बहला फुसलाकर साथ ले जाने की प्राथमिकी दर्ज

