Railway Job: रेलवे मंत्रायल ने करोड़ो लोगों को नौकरी चाहने वाले युवाओं को बड़ी राहत दी है। रेलवे की भर्ती प्रक्रिया में अब पूरी तरह से पारदर्शिता और तकनीक का इस्तेमाल होगा। इससे न सिर्फ उम्मीदवारों को लाभ मिलेगा। बल्कि भर्ती की पूरी प्रक्रिया भी तेज और निष्पक्ष हो जाएगी। इस बदलावों का मकसद परीक्षा में पारदर्शिता, धोखाधड़ी पर रोक और योग्य उम्मीदवारों को समय पर जॉब देना है।
खास बात ये है कि अब हर बार फॉर्म भरने का झंझट नहीं रहेगा। रेलवे ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन यानी ओटीआर सिस्टम लागू किया है। इससे एक बार रजिस्ट्रेशन करके उम्मीदवार आने वाली सभी भर्तियों में आसानी से आवेदन कर सकेंगे। इन उन लोगों के लिए काफी राहत की बात है जो कई बार आवेदन करके परेशान हो चुके है।
पहले से मिलेगा परीक्षा का कैलेंडर
रेल मंत्रायल ने अब सभी ग्रुप (C) पदों के लिए एपीलपी, एनटीपीसी, टेक्नीशियन, आरपीएफ,लेवल-1 आदि के लिए वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी करने की व्यवस्था लागू कर र दी है।
क्या है इस परिक्षा की तीथि
रेलवे के मुताबिक 2024 में कुल 1,08000 से ज्यादा पदों पर भर्तिया निकाली गई। इनमें कुछ प्रमुख पदों जैसे एनटीपीसी,एएलपी, टेक्नीशियन और आरपीएफ के लिए करोड़ों आवेदन आए। अब रेलवे ने भर्ती प्रक्रिया को पहले से कहीं ज्यादा तेज कर दिया है। अब भर्ती की अधिसूचना जारी होने से लेकर परीक्षा कराने तक का औसत समय 8 महीने रह गया है।
कैसे होगी परीक्षा केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था
रेलवे ने उम्मीदवार की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तय किया है कि अब परीक्षा केंद्र उम्मीदवार के घर से 250 किमी के अंदर ही होगा और अधिकतम दूरी 500 किमी रखी गई है। किसी भी तरीके की तकनीकी धोखाधड़ी न हो इसके लिए केंद्रों पर 100% मोबाइल जैमर लगाए गए हैं। इस सुरक्षा का असर 2025 में देखने को मिला जहां किसी भी तरह की चीटिंग की कोई खबर सामने नहीं आई।
ये भी पढ़ें-Good news: सीएम रेखा गुप्ता ने दिया सरकारी स्कूल के टीचर्स को तोहफा