Sunday, January 25, 2026

railway: मंडल रेल प्रबंधक द्वारा टिकट जांच कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु नकद पुरस्कार से सम्मानित किया

Share

railway: मंडल रेल प्रबंधक द्वारा टिकट जांच कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया ।


आज दिनांक 31 दिसम्बर 2025 को मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ श्री सुनील कुमार वर्मा द्वारा लखनऊ मंडल के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टिकट जांच कर्मियों को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ये सभी कर्मचारी यात्रियों में टिकटिंग जागरूकता लाने, बिना टिकट यात्रा पर नियंत्रण तथा रेलवे की आय में उल्लेखनीय वृद्धि के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। पुरस्कृत कर्मचारियों का चयन उनके प्रदर्शन और राजस्व अर्जन के आधार पर किया गया है |


सम्मानित कर्मचारियों की सूची इस प्रकार है:


क्र. स. कर्मचारी का नाम पद स्टेशन
1 श्री संजीव शर्मा CTI लखनऊ
2 श्री दिवाकर तिवारी CTI लखनऊ
3 श्री मनोज कुमार–II TTI लखनऊ
4 श्री शैलेन्द्र शर्मा TTI लखनऊ
5 श्री जितेन्द्र कुमार TTI वाराणसी
6 श्री पवन कुमार Sr. CCTC सुलतानपुर
7 श्री अजय प्रताप यादव TTI शाहगंज

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा ने सभी पुरस्कृत कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि टिकट जांच कर्मचारियों की मेहनत और ईमानदारी न केवल विभाग की आय में वृद्धि कर रही है, बल्कि रेलवे की छवि को भी सुदृढ़ कर रही है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे इसी भावना के साथ कार्य करते रहें। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, लखनऊ द्वारा भी सभी चयनित कर्मचारियों को उनके उल्लेखनीय योगदान हेतु शुभकामनाएं दी गईं।

ये भी पढ़ें-Railway: रेलवन (Rail One) ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3% छूट का प्रावधान

और खबरें

ताजा खबर