Sunday, January 25, 2026

Railway:उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के 56 कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त

Share

Railway: अपनी रेल सेवा का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए दिनांक 31.12.2025 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के 56 रेल कर्मचारी अपनी रेल सेवा से निवृत्त हुए I इन सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आज दिनांक 01 जनवरी 2026 को मंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह के अंतर्गत प्रत्येक सेवानिवृत्त कर्मचारी को समापक भुगतान प्रपत्र प्रदान किया गया।

जिसका भुगतान कर्मी के नामांकित बैंक खाते में सीधे RTGS के माध्यम से भेजा जायेगा एवं कर्मचारी के खाते में स्वतः क्रेडिट हो जायेगा I कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती अरिमा भटनागर ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ, श्री सुनील कुमार वर्मा ने प्रत्येक कर्मचारी को समापक भुगतान प्रपत्र सौंपते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें- railway: मंडल रेल प्रबंधक द्वारा टिकट जांच कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु नकद पुरस्कार से सम्मानित किया

और खबरें

ताजा खबर