Sunday, October 26, 2025

Raid 2: घर बैठे उठाए फिल्म रेड 2 का आन्नद, ओटीटी पर हुई रिलीज

Share

Raid 2: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म Raid 2 अब ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी है, दर्शको ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया इसने अच्छा कलेक्शन किया है। बता दें कि अब ये फिल्म ओटीटी पर धमाल मचाने आ गई है। आइए जानते है कि किस प्लेटफॉर्म में देख सकते है।

ओटीटी पर हुई रिलीज?

रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया और ये साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में से एक है। तो वहीं अब ये फिल्म 26 जून यानी आज ओटीटी पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। बीते दिन मेकेर्स ने पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।

क्या है रेड 2 का कहानी


रेड 2 में अभिनेता अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, अभिनेत्री वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला ने अहमर रोल प्ले किया है। राज कुमार गुप्ता ने इसे निर्देशित किया है. फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन ने एक बार फिर एक ईमादार आयकर अधिकारी अमय पटनायक का भोज थाने में ट्रांसफर कर दिया जाता है। दादा भाई का रोल रितेश देशमुख ने निभाया है शक के आधार पर अमय पटनायक दादा भाई के घर रेड डालता है।

क्या रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था। भारत में इस फिल्म का कलेक्शन 178.08 करोड़ रुपये था। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने करीब 243 करोड़ की कमाई की थी।


ये भी पढ़ें- Sardar ji 3: हानिया के संग रकाम करने पर ट्रोल हुआ दिलजीत, कहीं बड़ी बात

और खबरें

ताजा खबर