Saturday, July 12, 2025

radiation leak in pakistan news:पाक में रेडिएशन लीक? क्या हो सकते है नुकसान

Share

radiation leak in pakistan news: हाल ही में इंडिया ने पाक में घुसकर एयर स्ट्राइक की जिससे वहां मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। तो वहीं पाक के पीएम शहबाज शरीफ ने अपने संबोधन में पाकिस्तानियों के खून का बदला लेने की बात कही है। साथ ही क्षेत्रीय तनाव के पूर्ण युद्ध में बदलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान यही नहीं रुका वह परमाणु युद्ध की धमकी दे रहा है

IAF के एयर मार्शल ए.के.भारती ने स्पष्ट रूप से कहा कि IAF ने किरना हिल्स पर कोई बमबारी नहीं की है। उन्होंने मजाकिया लहजे में यह भी कहा, “किरना हिल्स में परमाणु प्रतिष्ठान हैं, यह बताने के लिए धन्यवाद। हमें यह पता नहीं था।”

हालांकि, यह सच है कि 7 मई को शुरू हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत, भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक रात के हमले किए थे। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें ज्यादातर पर्यटक मारे गए थे।

जहां तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयान और परमाणु युद्ध की धमकी की बात है, तो मुझे इसकी कोई सीधी जानकारी नहीं है। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

परमाणु हमले से बचाव

परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की आशंका ने लोगों को चिंतित कर दिया है। हालांकि परमाणु हमले की संभावना कम है, लेकिन इसके प्रभावों के बारे में जानना और कुछ बुनियादी सावधानियां बरतना महत्वपूर्ण हो सकता है।

  • आपातकालीन किट तैयार करें: एक आपातकालीन किट बनाएं जिसमें पानी, गैर-नाशपाती भोजन, एक बैटरी से चलने वाला रेडियो, एक फर्स्ट-एड किट, टॉर्च और अतिरिक्त बैटरी शामिल हों।
  • सुरक्षित स्थान पहचानें: अपने घर या कार्यस्थल में एक बेसमेंट या अंदर का कमरा पहचानें जहां खिड़कियां कम हों

ये भी पढ़ें- shopian: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी,लश्कर के कई आतंकी ढेर

और खबरें

ताजा खबर