Friday, July 11, 2025

Radhika murder case: समाज के तानों से परेशान पिता ने खिलाड़ी बेटी को मारी गोली, गिरफ्तार

Share

Radhika murder case: पूर्व नेशनल टेनिस खिलाड़ी 25 वर्षीय राधिका यादव की उनके पिता ने तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी। बता दें कि राधिका यादव डेढ़ महीने अपनी टेनिस अकेडमी शुरू की थी। जिस कारण से राधिका के पिता ताना मारते थे कि वह बेटी की अकेडमी की कमाई खा रहे हैं। इस पर पिता और बेटी का अकेडमी बंद करने को लेकर 15 दिन से झगड़ा चल रहा था। झगड़ा बढ़ने पर इस पिता ने इस वारदात को अंजाम दिया।

फिलहाल थाना 56 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। पिता को गिरफ्तार करते हुए लाइंसेंसी पिस्टल बरामद कर ली है। शुक्रवार को आरोपित पिता को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी पिता से पूछताछ जारी है।

बता दें कि राधिका नेशनल लेवल की प्लेयर थी। इन्होंने कई मेडल भी जीते थे, लेकिन डेढ़ साल पहले उनके कंधें पर चोट लग गई थी। जिस वजह से उन्होंने खेलना बंद कर दिया था। खेल छोड़ने के बाद राधिका ने डेढ़ महीने पहले सेक्टर 57 में घर के पास ही बच्चों को सिखाने के लिए अकेडमी शुरू की थी।

पिता अकडेमी चलाने के खिलाफ थे

मिली जानकारी के मुताबिक, राधिका के पिता दीपक यादव इस अकेडमी को चलाने के खिलाफ थे। राधिका ने इसको लेकर अपने पिता को कई बार समझाने की कोशिश की। वहीं पिता का कहना थे कि जब भी वह घर से बाहर निकलते हैं तो गांव वाले यह कहते हैं। कि वह अपनी लड़की की कमाई खा रहे है। इन सभी तानों से परेशान थें और इन्हीं सब बातों को लेकर पिता और बेटी में 15 दिनों से घर पर झगड़े हो रहे थे।

गुरुवार को गोली की आवाज सुनकर भाई, चाचा और अन्य लोग राधिका के घर पहुंचे जिसके बाद घायल अवस्था में राधिका को अस्पताल ले गए। अस्पताल में इलाज के दौरान दोपहर बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस को हत्या की जानकारी अस्पताल से मिली थी। पिता दीपक यादव का कार्य किराए पर बिल्डिंग बनाकर उसे किराये पर देने का काम है।

ये भी पढ़ें- Patana: गोपाल खेमका हत्याकांड: हथियार सप्लायर मुठभेड़ में ढेर

 

और खबरें

ताजा खबर