Saturday, September 6, 2025

PWD: 8वें वेतन आयोग में इसको कितना इजाफा? कितना होगा चपरासी का वेतन

Share

PWD: हाल हा में केंद्र सरकार ने PWD के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग को हरी झंड़ी दे दी थी, जिसके साथ ही लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के चेहरों पर रौनक लौट आई। खासकर सरकारी विभाग में काम करने वाले निचले स्तर के कर्मचारी जैसे चपरासी अपनी सैलरी को लेकर काफी खुश है।

8वें वेतन आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्यों के नामों की घोषणा की जा सकती है साथ ही माना जा रहा है कि यह घोषणा अगस्त 2025 में हो सकती हैं। समिति के गठन के बाद ही फिटमेंट फैक्टर तय होगा,

भत्तों पर भी होगा सुधार

वहीं वेतन आयोग केवल बेसिक सैलरी की समीक्षा नही करता। बल्कि कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता,चिकित्सा सुविधाएं, आवास भत्ता जैसे कई अन्य लाभों का मूल्यांकन करता हैं।

कितनी बढ़ी सैलरी

PWD जैसे विभागों में काम करने वाले चपरासी, मल्टी-टांस्किंग स्टाफ और अटेंडेंट को लेवल-1 इन कार्मचारियों की मौजूदा बेसिक सैलरी 18,000 प्रति माह है। अगर 8वें वेतन आयोग में 2.86 का फिटमेंट फैक्टर तय होता है। ऐसे में कर्मचारियों की सैलरी बढ़कर लगभग 51,480 हो सकती हैं।

सैलरी का अनुमान

चपरासी हो या क्लर्क और कांस्टेबल तक सभी कर्मचारी अब अपने बढ़ने वाली सैलरी का अनुमान लगा रहे है। कि 8वां वेतन आयोग उनके लिए क्या खुशखबरी लेकर आएगा। उन्हें इस बड़ी राहत मिलने की उम्मीद हैं।

जानें कब लागू होगा नया वेतन आयोग?

अनुमान लगाया जा रहा है कि 8वां वेतन 2026 से लागू किया जा सकता है, इससे पहले समिति की नियुक्ति, सभी तरीके की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

ये भी पढ़ें-Bihar Jobs 2025: बिहार में लाइब्रेरियन की बमपर भर्तियां! जल्द मिलेगा नोटिफेकेशन

और खबरें

ताजा खबर