pune: महाराष्ट्र के पुणे में रविवार की शाम बड़ा हादसा हो गया है। वहीं इंद्रायणी नदी पर बने पुल का आधा हिस्सा टूटकर गिर गया। जब पुल गिरा तो लगभग मौके पर करीब 200 लोग मौजूद थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि करीब 25 से 30 लोग नदी में बह गए हैं।
वहीं पुणे के मावल में कुंड मॉल में पुल गिरने से कुछ पर्यटक डूब गए हैं। जानकारी के मुताबिक यह घटना करीब 3 बजे के आस पास हुई है। पुल का जो हिस्सा गिरा वहां पत्थर भी मौजूद थे। पत्थर में गिरने से कई लोंगो को चोटें आई हैं। वहीं कई लोग नदी की धारा में बह गए है।
कुंडमाला पार करने वाला पुल
पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय की तलेगांव दाभाड़े पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वहीं कुंडमाला को पार करने के लिए इस पुल का निर्माण किया गया था।
रविवार होने के कारण थी ज्यादा भीड़
आज रविवार होने के कारण पुल पर पर्यटकों की संख्या भी ज्यादा मौजूद थी। बता दें कि कुछ लोगों पुल पर खड़े थे और सेल्फी ले रहे थे। वहीं प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक लगभग 20 से 25 लोग डूबे हैं। मौके पर करीब 200 पर्यटक मौजूद थे। वहीं हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में चया जा रहा है।
पहले भी हुई भी पुल की शिकायत
वहीं यह भी बताया जा रहा है कि पहले भी पुल की स्थिति खराब होने की शिकायतें प्रशासन के पास पहुंची थी, लेकिन इस पर कोई ठोस काम नहीं हुआ। पुल पर काफी जंग लगी हुई है बता दें कि सवधानी बरतने के लिए लगतार अनाउंसमेंट किए जा रहे थे।
रेक्स्यू ऑपरेशन के लिए रेक्स्यब टीम जल्द से जल्द पहुंच रही है अंधेरा होने से पहले रेक्स्यू ऑपरेशन करना है नहीं तो कई तरह की मुसीबतों का समना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें- kedarnath helicopter crash: हेलीकॉप्टर क्रैश में 6 श्रृद्धाओं समेत जुड़वा बच्चों के पिता की जान गई