PTI Positions: पंजाब सरकार ने युवाओं के लिए पीटीआई यानी की (फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर) पदों पर बंपर भर्ती निकाली हैं। बता दें कि स्कूल शिक्षा निदेशालय पंजाब की ओर से की जा रही है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssapunjab.org पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।
कितनी हो योग्यता चाहिए?
पीटीआई पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी हैं, इसके साथ ही उनके पास DPED या CPED जैसे किसी भी फिजिकल एजुकेशन डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स की डिग्री होनी चाहिए। वहीं अगर आप का डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही 10वीं पंजाबी भाषा विषय होना जरूरी है।
आयु सीमा ?
आवेदन कर रहे उम्मीदवार की उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 37 साल होनी चाहिए। सरकारी नियमों के मुताबिक,आरक्षित वर्गों को उम्र में छूट मिलेगी।
कितना है वेतन प्रवधान
पहले तीन साल में चयनित उम्मीदवारों को तीन साल की प्रोबेशन अवधि में 29,200 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी। इसके बाद सातवें वेतन आयोग के मुताबिक सैलरी और भत्ते मिलेंगे।
आवेदन शुल्क
200 रुपये का आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग को देना होगा, जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवार के लिए फीस 1000 रुपये तय की गई हैं।
क्या है चयन प्रक्रिया का प्रवधान
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा। सबसे पहले चरण में लिखित परीक्षा और पंजाबी भाषा का क्वालिफाइंग टेस्ट होगा। इसके साथ ही फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा। उसके बाद मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी जिसके आधार पर चयन होगा।
ये भी पढ़ें- Sainik School Teacher Job: सैनिक स्कूल में टीचर बनने का सुनहरा मौका,ऐसे करें आवेदन