Priyanka Chopra: सुपरस्टार शाहरूख खान और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा बड़े सितारो में से एक माने जाते हैं। इन दोनों के फिल्मों का इंतजार फैंस को रहता है। यूं तो दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था। लेकिन इनके किस्से कहानियां भी बहुत थे। रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरूख खान की जो फिल्म बनने से पहले रूक गई थी अब उस फिल्म को प्रियंका चोपड़ा पूरी करेगी। आइए जानते है कौन सी थी वो फिल्म…
प्रियंका चोपड़ा की डाॅक्यूमेंट्री फिल्म
The Cycle Of Love यहां एक डाॅक्यूमेंट्री फिल्म हैं जिसें प्रिंयका चोपड़ा (purple pebble pictures) प्रोड्यूस कर रही है। यह एक स्ट्रीट आर्टिस्ट पीके महानंदिया की सच्ची लव स्टोरी है जिन्होनें पीके महानंदिया ने बस अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए भारत से यूरोप की यात्रा लगभग 9.600 किलोमीटर साइकिल चलाकर की है। और उनसे मिलने के कुछ समय बाद दोनों आपस में शादी कर लेते है। यह एक दिल छू लेने वाली कहानियों में से एक हैं। इसका डाॅक्यूमेंट्री का डायरेक्शन आरॅलैंडो वाॅन आइन्सिडेल के जरिये हो रहा है।

शाहरूख खान का कनेक्शन
वाॅलीबुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने 2013 में इस फिल्म को बनाना चाह रहे थे जिसमें शाहरूख खान पीके महानंदिया की रोल निभाने वाले थे। जिन्हें एक सैकंड हैंड साइकिल ली थी और द साइकिल आफॅ लव इसी फिल्म के साथ वहां अपनी प्रेमिका को खोजने के लिए एशिया से यूरोप साइकिल से जाना था पर किसी वजह से ये फिल्म बीच में ही बंद करनी पड़ी थी।
ये भी पढ़े-Bigg Boss 19: इस वीकेंड के वार में मिला सबसे बड़ा सरप्राइज