Monday, January 26, 2026

Prema Katiyar: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूज्य श्रीमती प्रेमा कटियार की प्रतिमा का किया अनावरण

Share

Prema Katiyar: शिक्षा, संस्कृति और सम्मान का संगम—कानपुर देहात में मा0 उप मुख्यमंत्री की सहभागिता

लखनऊ:01 जनवरी, 2026

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद गुरूवार को कानपुर देहात के पुखरायां स्थित प्रेमा कटियार शिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम मे मा0 पूर्व विधायक विनोद कुमार कटियार जी की पूज्य माता जी, श्रीमती प्रेमा कटियार की प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याण हेतु संचालित योजनाओं एवं अब तक की प्रमुख उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने लोकतंत्र को सशक्त बनाने हेतु नागरिकों से मतदाता सूची में नाम पात्र मतदाताओं के जुड़वाने तथा अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की।

पूर्व विधायक विनोद कटियार के जन्मदिवस कार्यक्रम में शिरकत कर उन्हें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा उपस्थित जनसमूह को नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत को उप मुख्यमंत्री ने ध्यानपूर्वक सुना तथा उनकी प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व विधायक विनोद कुमार कटियार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा की।


इस अवसर पर सांसद रमेश अवस्थी, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, रेणुका सचान सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी कपिल सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी विधान जायसवाल सहित संबंधित अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- http://Lucknow news: नववर्ष के अवसर पर निदेशक ने संकाय एवं नर्सिंग स्टाफ को किया संबोधित

और खबरें

ताजा खबर