Monday, January 26, 2026

UP News: मोमेंटम कोचिंग क्लासेज कैम्पस में चल रही श्रीमद्भागवत कथा

Share

UP News: आर एन एस प्रतापगढ़। जेल रोड स्थित मोमेंटम कोचिंग क्लासेज कैम्पस में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के आज चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास मोहित जी महाराज ने भगवान श्री हरि के दशावतार की कथा बताते हुए प्रत्येक अवतार के कारण और निमित्त का उद्घाटन किया कृष्णावतार की कथा का प्रसंग बालकृष्ण लाल की छवि की झांकी के साथ कहते हुए अघासुर, बकासुर,धेनुकासुर, वत्सासुर, पूतना, कालिया नाग , कुवलयापीड गज,कंस के उद्धार की कथाएं कहकर श्रोताओं को भक्ति श्रद्धा और आस्था के संगम में गोता लगवाया कथा का विस्तार करते हुए बाल कृष्ण की गोकुल में अनेकानेक लीलाओं का वर्णन किया साथ रही संगीत मण्डली ने भजनों के माध्यम से श्रोताओं को बांधे रखा आज की कथा के विश्राम होने से पूर्व कन्हैया का धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया इस के पश्चात आरती और प्रसाद वितरण किया गया।

आज की कथा में मुख्य यजमान रामचन्द्र जायसवाल पूर्व विधायक बृजेश मिश्र (सौरभ ) रवि पाण्डेय राजाराम मनोज पाण्डेय अखिलेश मिश्र अंजनी सिंह पीयूष ममता लता शिवानी गीता कमल समीक्षा बबली पिंकी रानी घनश्याम पंकज सुभाष चन्द्र मिश्र डॉक्टर देवेन्द्र नाथ सत्यम मिश्र आदि की उपस्थिति रही।

ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: कोई स्विच या रस्सी नहीं…पीएम मोदी ने एक अनोखे रिवाज में मंदिर के शीर्ष पर फहराया धर्म ध्वज

और खबरें

ताजा खबर