Monday, October 27, 2025

Pradosh Vrat 2025:अपार धन चाहिए तो जून के पहले प्रदोष पर करें ये उपाय

Share

Pradosh Vrat 2025: 8 जून 2025 को रवि प्रदोष व्रत है। इस दिन ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है 8 जून को सुबह 7.17 मिनट पर शुरू होकर 9 जून सुबह 9.35 तक रहेगी।

जिन्हें अपार धन चाहिए वे लोग अगर जून का पहला प्रदोष व्रत करते है तो मां लक्ष्मी प्रसंन होकर आपके पास आती है। बता दें इस दिन जो भी शिवलिंग पर एक मुठ्ठी चावल अर्पित करता हैं। उनका सोया भाग्य जाग उठता है इसके साथ ही तरक्की के रास्ते खुल जाते है।

वहीं अगर प्रदोष व्रत के दिन घी, जल से भरा मटका दान करना चाहिए। कहते है दान व्यक्ति के जीवन को तार देता है। लेकिन दान देने का उद्देश्य निस्वार्थ भाव हो। वहीं यह भी मान्यता है की देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसती है। साथ ही धन संकट दूर होता है।

अगर आपको लक्ष्मी चाहिए या जिन लोगों को धन की समस्या से गुजरना पड़ रहा है वह रवि प्रदोष व्रत के दिन सुबह सन्नान करने के बाद बरगद के पत्ते पर अपनी इच्छाएं लिखें और इसके बाद इसे बहते जल में प्रवाहित कर दें।ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूरी हो जाएगी।

इसके साथ ही रवि प्रदोष व्रत के दिन प्रदोश काल में घर के मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ देसी घी का दिया जलाएं। इससे यह उपाय माता लक्ष्मी को प्रसन्न करता है। इससे आपके घर में धन संपत्ति बढ़ती है।

ये भी पढ़ें- पर्यावरण दिवस: हिन्दू धर्म का पर्याय है Environment

और खबरें

ताजा खबर