Saturday, July 12, 2025

Pm Modi Haryana: बीजेपी “विकसित हरियाणा-विकसित भारत को लेकर पूरी गंभीरता से काम कर रही है”- पीएम मोदी

Share

Pm Modi Haryana: पीएम मोदी ने हिसार से अयोध्या के लिए कमर्शियल उड़ान को हरि झंंडी दिखाई और हिसार से महाराजा अग्रसेन अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखी। पीएम मोदी ने डबल इंजन सरकार की तारिफ करते हुए कहा, ‘आज मुझें ये देखकर गर्व होता है कि बीजेपी विकसित हरियाणा- विकसित भारत को लेकर पूरी गंभीरता से काम कर रही है।’

डबल इंजन की सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही

आगे पीएम मोदी ने कहा कि, हिसार से मेरी कितनी ही यादें जुड़ी हुई है। जब बीजेपी ने मुझे हरियाणा की जिम्मेदारी दी थी तब यहां अनेक साथियों के साथ मैंने लंबे समय तक मिलकर काम किया था। बीजेपी की नींव को इन सभी साथियों के परिश्रम से मजबूत किया है। आज मुझें गर्व होता है कि बीजेपी विकसित हरियाणा विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर पूरी गंभीरता से काम रहीं है।’

निरंतर विकास, तेज विकास यही बीजेपी सरकार का मंत्र

प्रंधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती है। उनका जीवन,उनका संघर्ष, उनका जीवन संदेश, हमारी सरकार की 11 साल की यात्रा का प्रेरणा-सतंभ बना है। हर दिन, हर फैसला, हर नीति, बाबा साहेब अंबेडकर को समर्पित है। आगे उन्होंने कहा कि,” वंचित, पीड़ित, शोषित, गरीब, आदिवासी, महिलाओं के जीवन में बदलाव लाना, इसके लिए निरंतर विकास, तेज विकास यही बीजेपी सरकार का मंत्र है।”

हरियाणानई ऊंचाई की उड़ान को भरेगा- पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि, आज हरियाणा से अयोध्या धाम के लिए फ्लाइट शुरू हुई है, यानि अब श्री कृष्ण जी की पावन भूमि हरियाणा प्रभु राम की नगरी से सीधे जुड़ गई है। बहुत जल्द ही यहां से दूसरे शहर से भी उड़ाने शुरू होंगी। हरियाणा की आकांक्षाओं को एक ऊंचाई पर पहुंचाने की उड़ान है।

उन्होंने कहा कि मेरा आपसे वादा रहा है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा, और ये वादा हम देश में चारों तरफ पूरा होता देख रहे हैं।”

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रंधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें ये भूलना नहीं है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ क्या किया, जब तक बाबा साहेब जीवित थे कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया।

ये भी पढ़ें-Haryana News: विनेश फोगाट ने सरकारी नौकरी पर मारी लात, इतने कैश प्राइज को स्वीकारा,

और खबरें

ताजा खबर