Saturday, July 12, 2025

PM Modi: ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन को दिया अब तक का सबसे लंबा इंटरव्यू

Share

PM Modi: 16 मार्च को भारत के प्रधानमंत्री ने एक अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन को अपना इंटरव्यू दिया। तो लगभग तीन घंटे का था। बता दें कि ये पीएम मोदी का सबसे लंबा इंटरव्यू था। इस पॉक्डकॉस्टर में लेक्स फ्रिडमैन ने पीएम मोदी से कई विषयों पर तमाम सवाल पूछे, जिसका पीएम मोदी ने बेझिझक जवाब दिया। साथ ही पीएम मोदी ने फ्रिडमैन के साथ हुई अपनी लंबी बातचीत को शानदार बताया।

इस इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी मे अपने बचपन से लेकर अपने संघर्ष के साथ ही पाक को लेकर खुलकर बात की । 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सवाल पर क्या बोले मोदी

इस सवाल पर पीएम मोदी ने बताया कि किस तरह महात्मा गांधी का जन आंदोलन का विजन उनकी हर पहल को प्रेरित करता है। साथ ही उन्होंने बताया कि अपने दृष्णिकोण में वह हमेशा हर पहल में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने का प्रयास करते हैं, ताकि इसे जन भागीदारी के साथ जन आंदोलन में बदला जा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी न केवल 20वीं सदी के बल्कि 21वीं सदी और आने वाली सदियों के भी सबसे महान नेता हैं।

गोधरा कांड के बारे में क्या बताया

इटंरव्यू में पीएम मोदी ने अपने माता पिता को भी याद किया साथ ही जीवन के संघर्ष को भी याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा हमारी मां ने बहुत मेहनत की और मेरे पिता भी बहुत अनुशासित थे। वह हर सुबह 4:00 बजे घर से निकलते थे, मंदिरों में जाते थे और फिर अपनी दुकान पर काम करने पहुंचते थे।

पाकिस्तान को लेकर क्या कहा मोदी ने

इस सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि पाक को भगवान समृद्धि दें। मैंने अपने शपथ ग्रहण में पाक रे पीएम को बुलाया था। मैं राष्ट्रों के बीच संघर्ष नहीं चाहता। साथ ही उन्होंने कहा कि पाक की जनता भी दुखी होगी और शांति की चाह रखती होगी।

ट्रंप के साथ दोस्ती

ट्रंप और अपनी दोस्ती को मजबूत बताते हुए कहा, एक कार्यक्रम था हावडी मोदी मैं और राष्ट्रपति ट्रंप. इतने लोगों का होना अमेरिका के अंदर बहुत बंडी घटना है। साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप की तारिफ करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति स्टेडियम में वे नीचे बैठकर सुन रहे थे और मैं मंच पर भाषण दे रहा था। ये उनका बड़पन है।

शांति के प्रयास

शांति के प्रयासों पर किए गए सवाल पर पीएम मोदी ने वैश्विक शांति के भारत की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि मैं उस देश का प्रतिनिध्त्व कर रहा हूं जो भगवान बुद्ध की भूमि है, महात्मा गांधी की भूमि है।

प्रंधानमंत्री ने यूक्रेन-रुस के युद्ध को लेकर कहा कि मैं राष्ट्रपति पुतिन के सामने बैठकर मीडिया को कह सकता हूं कि युद्ध का समय नहीं है। मैं जेलेंसकी को भी एक मित्र भाव से कहता हूं।

चीन के संबंधों पर क्या कहा

चीन के साथ सबंधलंबे समय तक चले इंटरव्यू में चीन को लेकर भी सवाल किया गया जिस पर पीएम मोदी ने कहा कि चीन-भारत का संबंध कोई आज का नहीं है, दोनों पुरातन संस्कृति है, दोनों पुरातन सिवलाइजेशन मॉर्डन वर्ल्ड में भी अपनी भूमिका है, उन्होंने कहा कि हमारे जो डिफरेंसेंस है डिस्प्यूट में ना बदले। उस दिशा में हमारा प्रयास रहता है। दोनों देशों में स्पर्धा जरूरी है, लेकिन संघर्ष नहीं होना चाहिए।

ये भी पढ़ें- क्या है राष्ट्रपति Donald Trump का फैसला, किन सामानों पर लग सकता है टैक्स

और खबरें

ताजा खबर