Pisces:मीन राशिफल की लाइफ में 10 जून को कुछ खास होने वाला है। Pisces के स्वामी के गुरु देव बृहस्पति हैं। बता दें कि ज्योतिष ग्रंथों में गुरु ग्रह बृहस्पति को ज्ञान का कारक माना जाता है। जानते कि आज 10 जून को मीन राशि क्या कहती है।
परिवार के प्रति मीन राशि
घर में धार्मिक आध्यात्मिक चर्चा की संभव है। साथ ही किसी जरूरतमंद की मदद करने का अवसर मिलेगा। वही परिवार के साथ अच्छा समय बितेगा।
लव लाइफ
मीन राशि वालो के लिए 10 जून को लव लाइफ में मिठास रहेगी। आपका पार्टनर आपकी भावनाओं को समझेगा और साथ देगा। सिंगल जातकों को कहीं से अप्रत्याशित प्रत्वाव मिल सकता है।

कैसा रहेगा व्यापार
मीन राशि में कल व्यापार का दिन अच्छा है। कोई गुप्त लाभ या अनपेक्षित धन प्राप्ति का योग बन रहा हैं। अगर आपने कोई निवेश किया है तो लाभ मिलेनी की संभवना दिख रही है। वहीं नौकरी करने वालों के लिए दिन अनुकुल है।
हेल्थ राशिफल
स्वास्थ्य में थोड़ी सतर्कता की जरूरत है, वहीं खासकर पेट और पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं को लेकर पानी अधिक पीएं।
मीनराशि के लिए शुभ अंक 2 और शुभ रंग सिल्वर
अच्छे परिणाम के लिए आप विष्णुसहस्त्र नाम का पाठ करें।
ये भी पढे़ं- Jyeshtha Purnima 2025:जानें ज्येष्ठ पूर्णिमा कब है, कब करें पूजा