Sunday, October 26, 2025

Peru Violent Protest: पेरू में फिर भड़का Gen-z प्रोटेस्ट, राष्ट्रपति जेरी की सरकार संकट में

Share

Peru Violent Protest: हाल ही में भारत के पड़ोसी देश नेपाल में Gen-z का प्रोटेस्ट देखने को मिला था और अब गुरुवार को पेरू की कैपिटल में फिर से गेज लोगों ने जॉस जेरी की सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट कर दिया जिसके चलते सरकार को लीमा में इमरजेंस लगानी पड़ी।

प्रदर्शन के दौरान हिप हॉप सिंगर को मारी गोली

पेरू में प्रोटेस्ट राष्ट्रपति की इस्तीफे की मांग को लेकर चल रहा है जिसमें में 1 हिंसकारी की डेथ हो चुकी है और 100 से अधिक लोग घायल पाए गए है। सूत्रों के मुताबिक प्रोटेस्ट k दौरान एक हिप हॉप सिंगर एडुआर्डो रुज़ को गोली मारी गई साथ ही बहुत से पुलिसकर्मी और पत्रकार भी घायल हुए। इस के अलावा प्रदर्शन इतना हिंसक हो गया जिसके कारण पुलिस को आंसू गैस का इस्तमाल करना पड़ा।

राष्ट्रपति जेरी पर बलात्कार का आरोप

वैसे आपको बता दे कि प्रदर्शन कुछ महीने पहले ही पेंशन और वेजेस बढ़ाने के कारण शुरू हो गए थे। फिर देखते ही देखते प्रदर्शन ने बड़ा रूप ले लिया जिसका कारण बढ़ता करप्शन और महंगाई बताई जा रही है। फिलहाल जेरी की सरकार विवादों से घिरी हुई है क्योंकि राष्ट्रपति जेरी पर किसी महिलाए के साथ बलात्कार का आरोप की जांच चल रही थी। हालांकि प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन करने का एक कारण यह भी था कि जेरी सरकार उन कानूनों के पक्ष में थी जो अपराधियों को समर्थन करते है। फिलहाल यह सभी आरोप जेरी ने खारिज कर दिए है।

सोशल मीडिया से प्रेरित हुए Gen-z

यह Gen-z प्रोटेस्ट आज के समय में एक वायरल ट्रेंड बन चुका है जिसे सरकारों के खिलाफ गुस्सा निकलने के लिए इस्तमाल किया जा रहा है। यह ट्रेंड्स यूथ सोशल मीडिया से देखता है और उनसे प्रेरित होकर प्रदर्शन करने लगते है।

यह भी पढ़ें: Chhath puja 2025: छठ पूजा 2025 कब है? जानें लोकआस्था के इस पर्व का महत्व और परंपरा

और खबरें

ताजा खबर