Periods: मुझे तो हाल ही में Periods आए थे तो मैं प्रेग्रेंट कैसे हो सकती है या कई बार ये सवाल होता है कि अगर प्रेगंट हूं तो पीरियडस कैसे आ गए है, ये महिलाओं के मन में सवाल तब उठता है जब वो पीरगनेंसी के लक्षण अनुभव करती हैं, क्या ऐसा वाकई संभव है? कि पीरियड्स आने के बावजूद कोई गर्भवती हो सकती है?
जानें क्या पीरियड्स के दौरान प्रेग्रेसी संभव है?
बता दें कि महिलाओं का मासिक धर्म होने का मतलब होता है कि वे गर्भधारण नहीं कर पाई और गर्भाशय की परत बाहर निकल रही हैं। लकेिन कई मामलों में ये बिल्कुल अगल होता है पीरियड्स जैसा खून आना और गर्भावस्था साथ-साथ हो सकते हैं, जो महिलाओं को भ्रम में डाल सकता है।
क्या होती है इम्प्लांटेशन ब्लीडिंग
बता दें कि जब निषेचित अंडाणु गर्भाशय में चिपकता है, तो थोड़ी ब्लीडिंग हो सकती है। इसे कई महिलाएं पीरियड्स समझ लेती हैं, जबकि यह गर्भावस्था का पहला इंडिकेशन होता है।
हार्मोनल
कई बार ऐसा होता कि महिलाओं में हार्मोनल बदलाव तेजी से होते है स्पॉटिंग या हल्की ब्लीडिंग हो सकती है। ये आप कन्प्यूज हो सकती है कि पीरियड्स आए हैं।
ओव्यूलेशन चक्र का अनियमित होना
अगर महिला का ओव्यूवेशन चक्र अनियमित है, तो सम्भावना रहती है कि वो अपने प्रजननशील दिनों में सेक्स करें और प्रेगनेंसी हो जाए और फिर भी हल्का ब्लड आ सकता है।
क्या करें अगर पीरियड्स के बावजूद प्रेग्रेंसी का शक हो
अगर पीरियड्स के बाद थकान, जी मिचलाना, ब्रेस्ट में दबाव या मूड स्विंग्स जैसे लक्षण महसूस हो तो कई प्रेग्रेंस टेस्ट करना चाहिए।
वही किसी भी असामान्य ब्लीडिंग हो तो गाइनोकॉलॉजिस्ट से संपर्क करना बेहद जरूरी है।
पीरियड्स का और प्रेग्रेंनसी का रिश्ता इतना भी खास नहीं है जितना इसे समझा जाता है। इसके सबसे जरूरी है डॉक्टर की सलाह । डॉक्टर की सलाह के अनुसार किसी भी कदम को उठाएं।
ये भी पढ़ें- IVF: आप भी करना चाहती है गर्भधार, ऐसे पूरा करें मां बनने का सपना