Pawan Singh: हाल ही में लॉलीपॉप लागेलु के गायक पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह के कारण सुर्खियों में छाए हुए है। यह पवन सिंह की दूसरी शादी है। इससे पहले उनकी उनकी शादी 2014 में नीलम सिंह से हुई थी जिन्होंने ने शादी के एक साल में ही सुसाइड कर लिया था। उस के बाद पवन सिंह ने 2018 में दूसरी शादी ज्योति सिंह से की जिनके साथ यह विवादों में घिरे ही रहते है।
पवन सिंह की पत्नी ज्योति का रोता वीडियो वायरल

https://x.com/NCMIndiaa/status/1974881309211463796?t=5gjcClZn2H5F5wkYuBaoyQ&s=19
दरअसल सोशल मीडिया में कुछ दिनों से वायरल हो रहा है एक वीडियो जिसमें पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह रोते हुए बोल रही है कि ” देखिए भइया हमअपने पति से मिलने आए है और यह हम पर fir कर रहे है । ये लोग हमें पागल कर दिए है। ऐसे लोगों को आप समाज में सेवा करने का मौका देते है तो न आपकी बेटी सुरक्षित रहेगी और न आपकी बहन। वीडीयो में वह यह भी दावा कर रही है कि ” चुनाव था इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी को बुलवाया है।”
पवन सिंह बोले— “जनता मेरे लिए भगवान है”

इस वीडियो की प्रतिक्रिया में पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हुए लिखा की ” मैं अपने जीवन में एक ही बात जानता हूँ कि जनता मेरे लिए भगवान है।
क्या मैं आप सब के जनभावना को ठेस पहुँचाऊँगा जिनके बदौलत मैं यहाँ तक पहुँचा।” साथ ही उन्होंने अपनी पूरी बात को 3 बिंदुओं में किते हुए कहा की “ज्योति सिंह जी 1. क्या यह सच नहीं है, कि कल सुबह आप मेरे सोसाइटी में आईं तो मैंने सम्मानपूर्वक आपको अपने घर पे बुलाया और करीब 1:30 घंटे हम लोगों की बातचीत हुई।
2. आपके द्वारा बस एक ही रट की मुझे चुनाव लड़वाइए कैसे भी, जो की मेरे बस का नहीं।
3. समाज में भ्रम फैलाया गया की मैंने पुलिस बुलाई, जबकि सच्चाई यह है कि पुलिस सुबह से वहीं मौजूद थी ताकि जो भी उनके उपस्थिति में हो, कहीं भी आपके साथ आए लोगों द्वारा या किसी और के द्वारा कोई अनहोनी ना हो।”
पवन-ज्योति विवाद पर बोले केशरी लाल यादव
इन सब के बीच केशरी लाल यादव बोले की ” भाभी इतनी भी गलत नहीं है , अगर आप इतने लोगों को माफ कर देते है तो आप उन्हें भी माफ कर दीजिए। हालांकि वह मेरी बहन नहीं है ,लेकिन उस औरत को जब मैं बेटी के नजरिए से देखता हूं तो सोचता हु कि अगर उस जगह मेरी बेटी होती तो क्या होता। साथ ही उन्होंने बोला की ” मै पवन का चमचा नहीं हूं और ना ही वह मेरा घर चलाते है जो मैं उनसे दरु।” आपको बता दे की पवन सिंह हाल ही एक रियलिटी शो राइस एंड फॉल में से जा कर आए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वे जब शो में जा रहे थे उससे पहले ही उनकी वाइफ से विवाद चल रहा था।
यह भी पढ़ें: Ayodhya Dham 2025: अयोध्या की दिवाली: भक्ति, रोशनी और सांस्कृतिक धूम का संगम

