Pawan Singh: लखनऊ में बर्थडे पार्टी के दौरान मंच पर भड़क गए पवन सिंह
भीड़ की टिप्पणी पर पवन सिंह हुए गुस्से में
पवन सिंह ने माइक लेकर आगे बढ़ने की कोशिश की
लखनऊ की पार्टी में पवन सिंह का गुस्सा कैमरे में कैद
पावर सिंह स्टार की नाराजगी के बीच सुरक्षा ने संभाला माहौल
भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह के कार्यक्रम में उत्पन्न तनाव
पवन सिंह बोले: “मैं आज कुछ अच्छा सुनने के मूड में हूं” – इसके बाद भड़के
जिसने पवन सिंह को मंच से भड़काया
दर्शक और सुरक्षा ने मिलकर संभाला स्थिति
फैंस ने साझा किया पवन सिंह का गुस्सा
पावर स्टार की नाराजगी ने पार्टी को बना दिया चर्चा का विषय
मंच पर पवन सिंह की नाराज प्रतिक्रिया ने पार्टी की रौनक को बदल दिया।
पवन सिंह के कार्यक्रम में अचानक तनाव
वीडियो में आवाज़ “भइया को रोके नहीं तो मार देंगे।”
कई लोग पवन सिंह को घेरते नजर आए।
हालात बिगड़ते देख गुंजन सिंह स्टेज से उतर आए।
गुंजन सिंह ने पवन सिंह को समझाकर वापस स्टेज पर ले गए।
बाउंसर्स ने युवक को पकड़कर बाहर निकाला।
धक्का-मुक्की की छोटी घटना भी हुई।
महिमा सिंह मंच पर पवन सिंह के पास नजर आईं, रिश्ते की चर्चाओं के बीच।
ये भी पढ़ें- Ayodhya news: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद पर हुई बर्बरता के बाद रामनगरी के संतों ने भी दिया प्रतिक्रिया

