Pastor Bajinder:पंजाब के मोहाली के जीरकपुर की महिला के साथ रेप मामले में आरोपी पादरी बजिंदर सिंह को मोहाली की अदालत ने ताउम्र कैद की सजा सुनाई। बता दें कि कोर्ट से दोषी करार दिए जाने के बाद पुलिस ने पादरी को हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद वह पटिलाया जेल में बंद है।
कहते है पाप का घटा कितना बड़ा क्यों न हो, आखिरकार एक दिन भर ही जाता है। बस यही कहावत सिध्द होती है पादरी बजिंदर के मामले में। मंगलवार को मोहाली के एक अदालत ने उसके किए की सजा सुना दी। अपने आपको ईश्वर का सेवक बताने वाला लोगों की आस्था का सहारा लेकर वह एक महिला की जिंदगी नर्क बना बैठा।
अदालत ने पादरी बजिंदर सिंह को उम्रभर के लिए सलाखों के पीछे भेज दिया। वहीं बजिंदर पर बलात्कार का आरोप साबित हो चुका है जिसके लिए उसे कठोर दंड का ऐलान किया गया।
जीरकपुर की एक महिला 2018 में आरोप लगाया था कि बजिंदर सिंह ने उसे विदेश भेजने का झांसा दिया। इसी बहाने उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। साथ ही सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देता था।
कबतक रहेगा बजिंदर जेल में
इस गंभीर मामले में अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश विक्रांत गुप्ता ने 42 वर्षीय बजिंदर को उम्रकैद की सजा सुनाई, जिसमें अब उसे पूरी जिंदगी जेल में रहना होगा। फिलहाल पादरी के पास हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का ऑपशन है जहां जा कर वहां अर्जी लगा सकता है। लेकिन अगर दोनों कोर्ट से उसकी अर्जी ठुकरा दी गई तो उसे मृत्यु तक जेल में रहना पड़ा।
बता दें कि सजा सुनाते समय पाटियाला जेल से भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट लाया गया। वहीं अदालत ने धारा 376(रेप), 323 (चोट पहुंचाना), 50 (आपराधिक धमकी) के तहत उसे दोषी ठहराया गया। तो वही 5 अन्य दोषियों को अदलात ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया।
ये भी पढ़ें- Meerut: मुस्कान ने प्रेमी साहिल संग मिलकर की सौरभ की हत्या, शव को टुकड़ों में बांटा