Monday, October 27, 2025

Pakistan Train Hijack: बलूच आर्मी ने किया ट्रेन हाईजैक, यात्रियों को बनाया बंधक

Share

pakistan Train Hijack: पाकिस्तान से ट्रेन हाईजैक की खबर सामने आ रही है। बता दें कि बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाक के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है साथ ही यात्रा कर रहें यात्रियों को बंधक भी बना लिया है। वहीं इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर लेबरेशन आर्मी ने दी है।

Train Hijack की घटना उस समय घटी जब जाफर एक्सप्रेस पाक के दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी। बलूच लिबरेशन आर्मी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया और कहा, मश्कफ, धादर, बोलन में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। उसके लड़ाकों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया। जिस कारण से जाफर एक्सप्रेस को रुकना पड़ा और ट्रेन को अपने कब्जे में ले लिया गया।

बंधकों की हत्या की धमकी

Train Hijack करने के बाद बलूच लिबरेशन आर्मी ने सभी यात्रियों को बंधक बना लिया, बलूच लिबरेशन आर्मी के अनुसार, बीएलए ने धमकी दी है कि अगर पाक सेना किसी भी सैन्य अभियान का प्रयास करती है, तो परिणाम गंभीर होंगे और सभी बंधकों को मार दिया जाएगा। साथ ही इन हत्याओं की जिम्मेदारी पूरी तरह से सेना की होगी।

आगे बलूच लिबरेशन आर्मी ने कहा, कि यह ऑपरेशन मजीद ब्रिगेड, एसटीओएस और फतेह स्क्वाड द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जा रहा है। किसी भी सैन्य घुसपैठ का समान रूप से जोरदार जवाब दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक सैन्यकर्मी मारे गए है। वहीं सैकड़ों यात्री हिरासत में है। बलूच लिबरेशन आर्मी इस ऑपरेशन की पूरी जिम्मेदारी लेती है। 

आतंकियों ने ट्रेन में फैलाई दहशत

सूत्रों के मुताबिक जाफर एक्सप्रेस पर भीषण फायरिंग की गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस फायरिंग में ट्रेन का ड्राइवर जख्मी हुआ है। वहीं रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के 9 कोचों में 500 के करीब यात्री सवार हैं।
आगे रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है साथ ही आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है।

वहीं बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शहिद रिंद ने जाफर एक्सप्रेस पर फायरिंग की खबरों की पुष्टि की है। सूत्रों के मुताबिक रेलवे नियंत्रण मुहम्मद काशिफ ने बताया कि यात्रियों और कर्मचारियों से संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं सरकार के बयान के अनुसार, सिबी अस्पताल में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। घटनास्थल पर एंबुलेंस और सुरक्षाकर्मी भी पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें- UP Government: यूपी वालों को करना होगा 20,000 रुपये के लिए इतना इंतजार

और खबरें

ताजा खबर