Pak:लाहौर में हिंदुओं ने के कृष्ण मंदिर में कड़ी सुरक्षा के बीच हर्षोल्लास के साथ होली मनाई। यह समारोह को इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड की ओर से आयोजित किया गया था, जो अल्पसंख्यकों के पूजा स्थलों की देखलभाल करता है। खास बात ये है मंदिर परिसर में उत्सव जैसा माहौल था।
होली के मौके पर मेहमानों को पारंपरिक मिठाईयां बांटी गई और प्रसाद वितरण किया गया। महिलाओं ने विभिन्न गीतों, पर नृत्य किया और एक-दूसरे को रंग लगाया। जानकारी के मुताबिक अन्य मंदिरों में भी विशेष पूजा पाठ और होली समारोह का आयोजन किया गया ।
वहीं रंगों का त्योहार होली भारत में भी पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। लोगों ने गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं। कई बड़े शहरों में परिवहन के साधन बंद रहे। वहीं मेट्रो सेवाएं दोपहर के बाद शुरू हुई।
बता दें कि रमजान के महीने में दूसरा जुमा इस बार एक साथ पड़े हैं। किसी भी प्रकार की घटना को होने से रोकने के लिए देश के अनेक राज्यों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी और पुलिस बल गश्त करते रहे।
आगे दिल्ली में एक अधिकारी ने जानकारी दी कि कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए राजधानी में 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से कड़ी निगरानी कर रही है।
होली और जुमे की नवाज एक ही दिन होने के कारण कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यूपी के संभल जिले में रंगों का त्योहार पारंपरिक उत्साह के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया।
ये भी पढ़ें- Pakistan Train Hijack: सुरक्षाबलों ने 104 बंधकों को छुड़ाया,13 आतंकवादियों को किया ढेर