Pahalgam Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण पूरे देश में आक्रोश और गुस्सा देखने को मिल रहा है। हर कोई न्याय की मांग कर रहा है। हर किसी की नजरें आतंक के खिलाफ एक्शन पर टीकी है देश के अलग-अलग भागों में आंतक के खिलाफ विरोध प्रदर्थन के साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगते दिख रहे है।
वहीं हरियाणा में गुरूग्राम के एम.जी रोड़ मेट्रो स्टेशन सेक्टर 28 के पास लोगों ने कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ जनता ने नारे लगाए पाकिस्तान का पुतला फूंका। जनता ने न्याय की मांग करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लागए।
इस प्रदर्शन के दौरान प्रत्याशी पंकज यादव और प्रधान एस.एस लाढ़र, उप प्रधान विकास चौहान भी उपस्थित थे जनता को सबोंधित करते हुए प्रत्याशी पंकज यादव ने कहा कि कब तक हम ये सब सहते रहेगें जब अपना कोई जाता है तो उसको दर्द महसूस होता है। सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा देश आज मजबूत सरकार के हाथों में है लेकिन सरकार को ये लगना चाहिए कि देश का हर नागरिक उसके हर कदम पर सरकार के साथ खड़ा है।
आगे प्रत्याशी पंकज यादव ने कहा कि सरकार कोई भी कठिन,कड़ा फैसला तब लेती है जब जनता उसके फैसले के पीछे और साथ खड़ी दिखती है। ऐसें हम लोगों को मजबूती से सरकार के साथ खड़ा रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पहलगाम के आंतकी हमले का मुद्दा हमारे परिवार के हर बहन से हर माता से जुड़ा है।
पाकिस्तान का पुतला फूंका
अपने आक्रोश का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान का पुतला फुंका साथ ही वन्देमातरम् के नारे लगाएं जनता का ये आक्रोश और गुस्सा जाहिर कर रहा है साथ ही सवाल कर रहा है कि कब आतंक खत्म होगा और कब हम चैन, अमन से रह पाएंगे। ये स्वर्ग की धरती को लाल करने वाले आतंकियों का कब सफाया होगा।