Pahalgam Attack:पहलगाम में भीषम आतंकी हमले के बाद से देश में आक्रोश का महौल शांत नहीं हुआ। तो वही विदेशों में भी इसकी कड़ी निंदा हुई। पहलगाम में आंतकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान में तनाव की स्थिती बन हुई है।
इसके बाद पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का बड़ा बयान दिया है। पाक के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान का अपना इतिहास रहा है। इससे पहले पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि पाक ‘डर्टी वर्क’ करता आया है।
बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को पाला है। साथ ही भुट्टो ने आगे कहा कि अभी तक रक्षा मंत्री ने जो भी कहा, मुझे लगता है कि कोई राज है। पाकिस्तान का अपना पास्ट रहा है। इसका नतीजा यह रहा है कि हमें बहुत कुछ झेलना पड़ा है। हमने खुद इससे सबक सीखा है। हमें इसमें सुधार लाने के लिए एक प्रोसेस से गुजरना होगा।
आतंकवाद के मसले पर बात करते हुए कहा कि पाक का आतंकवाद को पालने का इतिहास रहा है।” पाकिस्तान ने आतंक को ट्रेनिंग देने के साथ फंडिंग भी दी है। हम ये डर्टी वर्क यूएस के लिए कई सालों से करते आए हैं।”
समंदर में उतारे जंगी जहाज
आतंकी हमले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव स्थिति है। दोनों देशों की सेनाओं ने अभ्यास शुरू कर दिए हैं। पाक नौसेना ने 30 अप्रैल से अभ्यास शुरू किया है। जिसके बाद भारत ने मुहतोड़ जवाब देते हुए अरब सागर में जंगी जहाज उतार दिए हैं।
ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack:पहचान करेंगे, पीछा करेंगे धरती की आखिरी छोर तक आतंकियों को नहीं छोड़गें- पीएम मोदी