Saturday, July 12, 2025

Pahalgam Attack: आतंकी हमले के बाद पाक के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा…

Share

Pahalgam Attack: कश्मीर के पहलगाम में भीषण आतंकी हमला हुआ, जिसके बाद पूरा देश गुस्से में और खौफजदा है। बता दें ये हमला 22 अप्रैल को हुआ। इस हमले से पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है। वहीं इस हमले के बाद दुनिया भर के तमाम नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। साथ ही आतंक के खिलाफ एकजुट होने की बात कहीं।

मिली जानकारी के मुताबिक, हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली है। इस भीषण हमले के बाद सबसे पहले पाक के रक्षामंत्री ख्वाजा आफिस ने कहा- इस हमले के पीछे हमारा कोई हाथ नहीं है। वहीं भारत में पाक के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने ट्वीट कर लिखा कि मुझें यकीन है कि भारत पाक के खिलाफ एक्शन लेने का हर संभव कदम प्रयास करेगा। हालांकि, मुझे कोई शक नहीं है कि इस बार पाक का रिएक्शन बहुत हार्ड होगा।

अब्दुल बासित ने एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने आंतकी हमले के संबंध में आरोप लगाते हुए लिखा कि जम्मू-कश्मीर में एक झूठ पकड़ा गया है। कश्मीरी मुजाहिदीन कभी भी नागरिकों को निशाना नहीं बनाते है। जिन्होंने आम नागरिको को मारा है वो टीआरएफ से संबंधित लोग है। जो लश्कर-ए-तैयबा के इशारों पर काम को अंजाम देते हैं। ये एक पाकिस्तान संगठन है। जिसका खुद 26/11 हमले का मास्टरमाइंड है।

एक्शन मूड में पीएम मोदी

पहलगाम में भीषण आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी एक्शन मूड में नजर आ रहे है। बता दें हाल ही में पीएम मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर गए थे। हमले की सूचना मिलने पर पीएम ने अपनी यात्रा को बीच में छोड़कर अपने देश वापस आगए। पीएम मोदी ने आते ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और विदेश मंत्री एस.जयशंकर के साथ हवाई अड्डे पर ही बैठक की और जायजा लिया। साथ ही मौजूद आधिकारियों ने उन्हें सुरक्षा की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें-Pm Modi: पुतिन को पसंद आई पीएम मोदी की शांतिनीति, भारत दौरे के पहले की तारीफ

और खबरें

ताजा खबर