Monday, January 26, 2026

OPS AND OT NEWS: कर्मचारियों के हित में बडीं पहल: ओपीएस बदलाव और ओटी बकाया भुगतान पर निर्णायक चर्चा

Share

OPS AND OT NEWS: कर्मचारियों के हित में बडीं पहल: ओपीएस बदलाव और ओटी बकाया भुगतान पर निर्णायक चर्चा,आज दिनांक 14 नवंबर 2025 को भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ का प्रतिनिधि मण्डल OTA के भुगतान सभी कर्मचारियों को लेकर तथा मृतक आश्रितों की नियुक्ति को लेकर डायरेक्टर ऑफ ऑर्डिनेंस (प्रबंध निदेशक) श्री अखिलेश कुमार मौर्या से मिला ।

इस बैठक एवं सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे एवं JCM III सदस्य श्रीमान साधु सिंह यादव द्वारा कर्मचारियों के लंबित बहुत से गंभीर विषयों को उनके समक्ष उठाया, जैसे MCM से चार्जमैन, अनुकंपा नियुक्ति, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के नोटेशनल इंक्रीमेंट, MTS कर्मचारियों की LDC एवं UDC में पदोन्नति, NPS से OPS के लम्बित विषयों का समाधान, एवं कई अन्य आवश्यक विषयों को उठाया । तथा OEF HAZRATPUR के HRA के Y श्रेणी भुगतान हेतु ज्ञापन भी सौंपा ।

उक्त कार्यक्रम में श्रीमान मुकेश सिंह, GENC के महासचिव एवं योगेंद्र सिंह चौहान, संयुक्त सचिव, श्री पुनीत चंद्र गुप्ता, सुरेश यादव, सरबजीत सिंह,तनवीर अहमद, सुधा रानी, सुधा शुक्ला, अमरेंद्र मोहन, शिवेंद्र सागर , राम शंकर विश्वकर्मा,अजय पाल, वेद व्यास मणि, सचिन वर्मा, सुनील अवस्थी, मोहन लाल, दीपक उपाध्याय, कमल किशोर, जितेंद्र सिंह, आफताब अहमद, विकास गर्ग, श्रीमती कुमकुम, एवं OHA एवं निर्माणी के कई पदाधिकारीगण उपस्थित थे ।

भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ एवं कानपुर की समस्त डिफेंस यूनिटों के तत्त्वाधान में आज दिनाँक 14/11/2025 को IB सभाकक्ष आयुध निर्माणी अर्मापुर, कानपुर में आदरणीय ए .के .मौर्या महानिदेशक आयुध निदेशालय का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री मान साधू सिंह जी एवं श्री मुकेश सिंह जी , BPMS के पदाधिकारियों के साथ साथ सभी निर्माणियों के अध्यक्ष/मंत्री, JCM सदस्य, कार्यसमिति सदस्यों एवं OHA हॉस्पिटल के सदस्य उपस्थित रहे ।माननीय महोदय ने निम्न बिंदुओं पर चर्चा की

सभी विषय विस्तार से

एनपीएस से ओपीएस में परिवर्तन:

फेडरेशन का लगातार यह कहना रहा है कि रक्षा मंत्रालय द्वारा रिक्तियों को मंजूरी दिए जाने के बाद, ओएफबी मुख्यालय ने उन्हें कारखानों में वितरित कर दिया। आयुध निर्माणियों ने इन रिक्तियों को आगे ट्रेडवार वितरित किया, सदस्यों से अनुमोदन प्राप्त किया और भर्ती प्रक्रिया शुरू की।
इन तिथियों को अधिसूचना तिथियों के रूप में माना जाना चाहिए, और इन रिक्तियों के विरुद्ध भर्ती किए गए कर्मचारियों को एनपीएस से ओपीएस में परिवर्तन का अधिकार होना चाहिए। इस पर महोदय ने कहा है इस बिंदु पर आगे मंत्रालय से बातचीत की जा रही हैं।

ओटी बकाया का भुगतान

यह मांग की गई है कि सभी कारखानों में सभी कर्मचारियों को ओटी बकाया का भुगतान किया जाना चाहिए। DGO SIR ने सहमति व्यक्त की है कि भुगतान सुनिश्चित करने के लिए सीएमडी के साथ आज चर्चा की जाएगी,
महानिदेशक (कार्य विभाग) आज 14 नवंबर 2025 को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकों के साथ इस मामले पर चर्चा करके इसका भुगतान प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा एवं यह भी स्वीकार किया गया है कि याचिकाकर्ता सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी उनका बकाया मिलना चाहिए।

एनपीएस के अंतर्गत पारिवारिक पेंशन

ऐसे मामलों में जहाँ किसी एनपीएस कर्मचारी की सेवाकाल में मृत्यु हो जाती है, आश्रित परिवार का सदस्य सीसीएस (पेंशन) नियम, 2021 के अंतर्गत पारिवारिक पेंशन का हकदार होता है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के आदेशों के अनुसार, संचित एनपीएस राशि ब्याज सहित आश्रित को भी दी जानी चाहिए। कार्यान्वयन के लिए आदेश पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

चार्जमैन की पदोन्नति

विस्तृत चर्चा के बाद, यह निर्णय लिया गया है कि चार्जमैन (तकनीकी) के संबंध में, नए एसआरओ की तिथि के बाद उत्पन्न होने वाली रिक्तियों को भी भरा जाना चाहिए।
महोदय ने कहा कि कैट इलाहाबाद में जवाब प्रस्तुत करने के बाद, इन पदों को भरने के लिए अनुमोदन प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा हैं
महोदय जी ने यह भी कहा कि कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी पिछली रिक्तियों को नए SRO के अनुसार जल्द प्रक्रिया की जाएगी।

अनुकंपा नियुक्ति

यह मामला वर्तमान में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के पास है, और आम सहमति बन गई है। जल्द ही आदेश जारी होंगे।

रात्रि ड्यूटी भत्ता

सभी पात्र कर्मचारियों को ₹43,600 के अनुमानित वेतन पर रात्रि ड्यूटी भत्ता देने पर सहमति हुई है। इस संबंध में आदेश शीघ्र ही जारी किए जाएँगे।

आयुध निर्माणी में कार्यरत MTS कर्मचारियों को सभी निर्माणियां उनकी10% कोटे के अनुसार LDC, स्टोर कीपर की भर्ती प्रक्रिया में शामिल कर नियुक्त करेंगे।
विभिन्न विषयों से पदाधिकारियों ने महोदय को अवगत कराया जिसके समाधान करने का आश्वासन दिया गया।

ये भी पढे़ं- Mathura up news: बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री की सनातन धर्म यात्रा मथुरा पहुंची, भव्य स्वागत


    और खबरें

    ताजा खबर