Operation Sindoor: भारत द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद पाक में खौफ का माहौल है। इस कार्रवाई से पड़ोसी मुल्क इतना डरा हुआ है कि उसे अब भारत की ओर से किसी और बड़े हमले का डर सता रहा है। इस बेचैनी का आलम पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में भी देखने को मिला, जहां पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (PML-N) के सांसद ताहिर इकबाल अपने आंसू नहीं रोक पाए।
मिली जानकारी के मुताबिक, ताहिर इकबाल नेशनल असेंबली के सत्र में मौजूदा हालात पर अपनी बात रख रहे थे। इसी दौरान, भारत की कार्रवाई के बाद देश में बने डर और अनिश्चितता के माहौल का जिक्र करते हुए वह भावुक हो गए और रोने लगे। उनके आंसुओं ने सदन में मौजूद अन्य सदस्यों को भी कुछ देर के लिए स्तब्ध कर दिया।
भारत भविष्य में कर सकता है कार्यवाही
यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सांसद किस विशेष मुद्दे या डर के कारण इतना भावुक हुए। लेकिन, उनकी यह प्रतिक्रिया पाकिस्तान में व्याप्त उस डर को जरूर दर्शाती है, जो भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद से महसूस किया जा रहा है।
गौरतलब है कि भारत ने हाल ही में सीमा पार स्थित आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी, जिसे आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत संदेश के तौर पर देखा गया। इस कार्रवाई के बाद से ही पाकिस्तान की सरकार और आवाम में एक अनिश्चितता का माहौल है। उन्हें आशंका है कि भारत भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई कर सकता है।
ताहिर इकबाल का नेशनल असेंबली में रोना इस डर और अनिश्चितता का ही एक सार्वजनिक प्रदर्शन माना जा रहा है। यह घटना दिखाती है कि भारत की एक कार्रवाई ने पाकिस्तान के हुक्मरानों और आवाम को किस कदर चिंता में डाल दिया है। अब देखना यह है कि पाकिस्तान इस स्थिति से कैसे निपटता है और भारत के साथ अपने भविष्य के संबंधों को किस दिशा में ले जाता है।
ये भी पढ़ें- Colonel Sofia Qureshi: जानें कौन है भारत का गर्व सोफिया कुरैशी, विज्ञान और देशसेवा का संगम