Saturday, July 12, 2025

Operation Sindoor: भारतीय सेना का आतंक पर प्रहार, आतंकी शिविर धवस्त

Share

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया बता दें कि इसका इंतजार देश का हर नागरिक कर रहा था। आतंकियों के मंसूबों को कुचलते हुए भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में छिपे उनके ठिकानों पर कहर बरपाया। ये वही ठिकाने थे जहां से 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला प्लान हुआ था, जिसमें 26 निर्दोष भारतीयों की जान गई थी।

70 से ज्यादा आतंकी ढेर

मिली जानकारी के मुताबिक, सेना ने सीमित लेकिन बेहद सटीक एयर स्ट्राइक की, जिसमें 70 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए और 9 से अधिक टेरर लॉन्च पैड्स तबाह कर दिए गए। मारे गए आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर शामिल हैं। सेना ने इस बार ऐसा जवाब दिया है कि दुश्मन की रीढ़ हिल गई है।

हमले के लिए मिराज-2000 और सुखोई-30 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया। टारगेट ऐसे चुने गए थे जो पूरी तरह आतंकी गतिविधियों से जुड़े थे। कार्रवाई सिर्फ 21 मिनट में पूरी हो गई लेकिन इसका असर पाकिस्तान की धरती पर घंटों तक गूंजता रहा।

एक भी आम नागरिक को नहीं पहुंचा नुकसान- भारतीय सेना

पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत ने नागरिक इलाकों पर हमला किया है, लेकिन भारतीय सेना ने साफ कहा है कि स्ट्राइक सिर्फ टेरर बेस पर हुई और एक भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाया गया।

सेना सूत्रों ने यह भी बताया कि कुछ आतंकी जख्मी हालत में भागे हैं, लेकिन वे भी ज्यादा देर नहीं टिक पाएंगे। इस बार सेना ने न सिर्फ बदला लिया है बल्कि साफ कर दिया है कि अब हर हमले की जवाबी कार्रवाई और ज्यादा तेज़, सटीक और विनाशकारी होगी।

पीएम मोदी ने वायुसेना की तारीफ करते हुए कहा कि,”यह नया भारत है, जो सहता नहीं, सीधा जवाब देता है।” वहीं, देशभर में लोग इस स्ट्राइक को लेकर सेना के समर्थन में नारे लगा रहे हैं – “घर में घुसकर मारा है!”

ये भी पढ़ें- http://Mock Drill: देशभर में कल ‘सुरक्षा कवच’, कई शहरों में होगा मॉक ड्रिल

और खबरें

ताजा खबर