national international games: कानपुर देहात में खेल दिलों को जोड़ते हैं साथ ही राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय आत्मीयता संवर्धन में सहायक है । इस अन्तर्राष्ट्रीय खेल स्पर्धा की आयोजक शीतल पाल एवं शादिक कुरैशी के प्रयास भविष्य में सुखद परिणाम दायक सिद्ध होंगे उक्त बात अधिवक्ता जितेन सिंह गुड्डन ने इण्डो नेपाल ताइक्वांडो इण्टर नेशनल चैंपियनशिप शिप का ईको पार्क माती में फीता काटकर शुभारंभ करते हुए कही।
इस अवसर पर ब्राइट एंजल के डायरेक्टर डाक्टर बलबीर सिंह ने कहा कि ताइक्वांडो एक समृद्ध इतिहास वाला मार्शल आर्ट है।

जिला क्रीड़ा अधिकारी नीलम सिद्दीकी ने कहा कि खेलों ने दुनिया भर में लोकप्रियता शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना सिखाया है।
इस अवसर पर टी वी एस वो रूम अकबरपुर के मालिक श्याम ओमर ने कहा कि खेल आत्मीयता का संवर्धन करते हैं इसमें ईश्वर का वास है।
नेशनल हास्पिट के मालिक जेड ए खान ने कहा कि पढ़ाई का परिणाम 1 साल बाद आता है परंतु रोजगार में सहायक खेल का परिणाम तुरंत मिल जाता है।
ब्राइट एंजल की प्रिंसिपल मीनाक्षी सिंह ने कहा कि खेल हमें चुस्ती फुर्ती के साथ-साथ निरोगी बनाते हैं
कार्यक्रम का संचालन राज्य अध्यापक पुरस्कार से अलंकृत शिक्षक नवीन कुमार दीक्षित ने किया। आभार प्रदर्शन उक्त कार्यक्रम की आयोजक शीतल पाल ने किया।

इस अवसर पर अतिथियों के समक्ष बच्चों ने अपनी प्रतिभा का सुन्दर प्रदर्शन किया अतिथियों ने बच्चों और प्रशिक्षकों से परिचय प्राप्त किया। नेपाल के बच्चों के साथ छत्तीसगढ़,असम , उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के बच्चे प्रतिभाग प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर नेपाल से अर्जुन तियारा ,कश्मीर से शैय्यद जाद शाह , सभासद मुख्तार,शानू खान, कानपुर देहात से आस्था कटियार , आगरा , लखनऊ, मेरड टीम, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें- Lucknow news: सीबीआई स्पेशल कोर्ट का बड़ा फैसला

