Natasa: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक अपने स्टाइलिश अंदाज को लेकर चर्चा में बनी रहती है। हाल ही में नताशा ने अपने नए फोटोशूट की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिसके बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया में छा गई। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस Natasa को ब्लैक कलर की स्पोर्ट्स ब्रा और ब्लू कलर की डेनिम पहने दिखाई दे रही है। इस दौरान नताशा ने अपनी जीन्स की चेन खोलकर जमकर पोज दिए है। ऐसे में नेटिजन्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया है।

जीन्स के चेन खोलकर दिए पोज
एक्टर Natasa के पोज पर कुछ फैंस उनके फीगर की तारीफ करते दिखें तो कुछ ने जीन्स की चेन खुली होने से भड़क गए. एक यूजर ने लिख- चड्डी दिखाने का ट्रेड़ बना लिया क्या, तो दूसरे यूजर ने लिखा कि थोड़ी तो शर्म कर लो वहीं किसी ने कहा कि ये कौन सा पोज है।

लव स्टोरी और तलाक
2020 में हार्दिक पाड्या ने नताशा संग शादी के बंधन में बंधें , उसके बाद 2023 में उन्होंने हिंदू और ईसाई रीति रिवाजों से दोबारा शादी की थी। फिर 2024 में दोनों ने अपने रास्ते अलग करने का फैसला ले लिया। एक स्टेटमेंट जारी करते हुए नताशा और हार्दिक ने तलाक अनाउंस किया साथ ही कहा कि दोनों मिलकर अपने बेटे अगस्त्य की परवरिश करेंगे।
ये भी पढ़ें-Yoga Diwas: एक्ट्रेस नुसरत को लगी यूजर्स की फटकार, सुनाया खरीखोटी